Madhya Pradesh Assembly Election News: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस में चुनावी टिकट बेचे जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट के लिए धन अदा करने वाले जिन लोगों को उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है, उन्हें उनकी रकम लौटाई भी जा रही है.
सनातन धर्म को नहीं कर सकते समाप्त
भाजपा महासचिव ने एक सवाल पर यह भी कहा कि लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन इस धर्म को कोई भी व्यक्ति समाप्त नहीं कर सकता, क्योंकि इसकी जड़ें पाताल में हैं. उन्होंने कहा कि हम विजयादशमी पर संकल्प लेते हैं कि जो लोग सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, हम उनकी इन भावनाओं को समाप्त कर देंगे.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: कांग्रेस के 46 तो बीजेपी के 28 सीटों पर है 'बगावत' ! नतीजों पर दिखेगा असर?
लगे आरोपों पर नहीं की कोई बात
विजयवर्गीय को भाजपा ने 10 साल के लम्बे अंतराल के बाद चुनावी टिकट देते हुए इंदौर-1 क्षेत्र से मौजूदा विधानसभा चुनाव में उतारा है. इस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और पार्टी के उम्मीदवार संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राज में शहर में नशे की अपसंस्कृति फैली, लेकिन विजयवर्गीय इस सिलसिले में मौन बने रहे. अपने मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी शुक्ला के इस बयान पर विजयवर्गीय ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं उनकी (शुक्ला की) बात पर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा.