विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘अहंकार’ के चलते हारी, न कि EVM की वजह से... शिवराज सिंह चौहान 

शिवराज सिंह चौहान ने राघौगढ़ के पिछड़ेपन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि BJP सरकार हर कीमत पर इसका विकास करेगी. राघौगढ़ दौरे से पहले, चौहान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा का दौरा किया था. चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी सात विधानसभा सीटों पर BJP हार गई. विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए गए थे. 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘अहंकार’ के चलते हारी, न कि EVM की वजह से... शिवराज सिंह चौहान 
MP में कांग्रेस ‘अहंकार’ के चलते हारी, न कि EVM की वजह से... शिवराज सिंह चौहान
राघौगढ़:

MP Latest News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस साल मई में कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीत गई... लेकिन कांग्रेस अपने 'अहंकार' के चलते मध्य प्रदेश में चुनाव हारी, न कि EVM की वजह से उसकी हार हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनावों में 230 में 163 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर जीत हासिल कर पाई. जबकि 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की थी. चुनाव के नतीजों के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह समेत कुछ कांग्रेस नेताओं ने EVM और उसकी विश्वसनीयता का मुद्दा उठाया है. इसी कड़ी में राघौगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, 

जो लोग हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी करारी हार के लिए EVM को दोषी ठहरा रहे हैं, वे सिर्फ अपनी हताशा जता कर रहे हैं. कांग्रेस EVM के चलते नहीं, बल्कि अपने अहंकार के चलते हारी है. इस साल मई में जिस दिन कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनाव जीता था, तभी BJP ने मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर ली थी क्योंकि कर्नाटक में जीत ने कांग्रेस को अहंकार से भर दिया था. -

शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश 


राघौगढ़ विधानसभा सीट पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने अपना कब्जा बरकरार रखा है, लेकिन 2018 के चुनाव की तुलना में इस बार उनकी जीत का अंतर कम हो गया है. साल 2024 के आम चुनावों में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के भाजपा के मिशन के तहत चौहान उन विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं जहां पार्टी 17 नवंबर को हुआ विधानसभा चुनाव हार गई है. 

''बहनों (प्रदेश की महिलाओं) की जिंदगी बदलना शिवराज का मिशन है और मैं इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.'' 

ये भी पढ़ें MP News : सिंधिया को CM बनाने और EVM के बवाल पर क्या बोले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर? जानिए यहां

उन्होंने राघौगढ़ के पिछड़ेपन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि BJP सरकार हर कीमत पर इसका विकास करेगी. राघौगढ़ दौरे से पहले, चौहान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा का दौरा किया था. चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी सात विधानसभा सीटों पर BJP हार गई. विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए गए थे. 

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh Results 2023 : चित्रकूट विधानसभा के 15 चुनावों में सुरेंद्र ने ही 2 बार खिलाया कमल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close