विज्ञापन
Story ProgressBack

Lokpath App: अब क्लिक में कर सकेंगे गड्ढा युक्त सड़कों की शिकायत, सीएम मोहन यादव ने लांच किया 'लोक पथ एप'

PWD Department's Lokpath App launched: सीएम मोहन यादव द्वारा लांच किए गए लोकपथ एप के माध्यम से कोई भी नागरिक टूटी सड़कों की फोटो खींच कर सीधे लोक निर्माण विभाग को अपनी शिकायत भेज सकेगा.

Read Time: 3 mins
Lokpath App: अब क्लिक में कर सकेंगे गड्ढा युक्त सड़कों की शिकायत, सीएम मोहन यादव ने लांच किया 'लोक पथ एप'
सीएम ने लांच किया महादेव एप

Lokpath Mobile App: सीएम डॉ मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को 'लोक पथ एप' की लांच किया है, जिसके जरिए कोई भी नागरिक गड्ढा युक्त और टूटी सड़कों के बार में शिकायत सीधे लोक निर्माण विभाग को आसानी से भेज सकेंगे. वहीं, शिकायतों की जवाबदेही भी तय होगी.

सीएम मोहन यादव द्वारा लांच किए गए 'लोकपथ एप' के माध्यम से प्रदेश का कोई भी नागरिक टूटी और गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो खींच कर एक क्लिक के जरिए अपनी शिकायत सीधे लोक निर्माण विभाग को भेज सकेगा और शिकायतों के निष्पादन का अपडेट भी रख सकेगा.  

लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया लोकपथ एप 

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मोहन और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा लांच किए लोकपथ एप को लोक निर्माण द्वारा तैयार किया गया है. इस ऐप के जरिए आम लोग सड़कों की दशा-दिशा शिकायत आसानी से ऑनलाइन कर सकेंगे और पीडब्ल्यूडी विभाग जनता से मिली शिकायतों का जल्द निराकरण भी कर सकेगी. 

हम लोक निर्माण से लोक निर्माण कर रहे है्ंः PWD मंत्री

लोक  निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने लोकपथ एप के लांच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग जनता  प्रति समर्पित है और हम लोक निर्माण से लोक निर्माण कर रहे है. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क हो तो राह आसान हो जाती है, लोकपथ एप से जन भागीदारी बढ़ेगी, इससे सड़कों के रख रखाव में विभाग को मदद मिलेगी. 

एक क्लिक में पीडब्ल्युडी विभाग को भेज सकेंगे शिकायत

गौरतलब है लोकपथ मोबाइल एप की मदद से शिकायतकर्ता प्रदेश में टूटी और गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो खींच कर एक क्लिक में अपनी शिकायत लोक निर्माण विभाग को भेज सकता है और अपनी शिकायतों के निराकरण को ऑनलाइन ट्रेस भी कर सकेगा. इस ऐप के जरिए मिलने वाली शिकायतों की जवाबदेही तय होगी.

 जन भागीदारी से बढ़ेगी सड़कों के रख रखाव में सुविधा 

माना जा रहा है कि लोक पथ ऐप के उपयोग से लोक निर्माण विभाग को सड़कों गड्ढों की जल्द मरम्मत सुनिश्चित हो सकेगी. इससे नागरिकों की जन भागीदारी भी बढ़ेगी. यह ऐप सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली के साथ सुरक्षा और यातायात की सुगमता के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है.

ऐसे करें ख़राब सड़कों की रिपोर्ट 

1. PWD की वेबसाइट www.mppwd.gov.in के पोर्टल से ऐप डाउनलोड करें.

2.साइन अप कर ऐप में लॉगिन करें.

3. गड्ढा युक्त सड़कों की फोटो खीचने के लिए एप में  ‘फोटो खींचें' विकल्प का चयन करें.

4.खींची गई फोटो को GPS लोकेशन के साथ अपलोड करें. यह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भेजी जाएगी.

5. 7 दिन की समय सीमा में पॉट होल / पेच का सुधार किया जाएगा. निराकरण का अपडेट सीधे मोबाइल जाएगी

5. PWD एफ के जरिए निराकरण का अपडेट शिकायतकर्ता को मुहैया कराएगी.

6.मरम्मत के बाद दोबारा अपलोड की जाएगी सड़क की फोटो, मरम्मत के बाद की स्थिति देख सकेंगे शिकायतकर्ता

ये भी पढ़ें-NDTV Impact: पीएम उज्ज्वला योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, NDTV टीम को देख एजेंसी संचालक के बदले सुर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Indore के अनाथ आश्रम में दो दिनों में तीन बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, कलेक्टर के आदेश के बाद जांच जारी
Lokpath App: अब क्लिक में कर सकेंगे गड्ढा युक्त सड़कों की शिकायत, सीएम मोहन यादव ने लांच किया 'लोक पथ एप'
17 year old minor was sitting in the car, her one sided lover ran to the car and stabbed her to death
Next Article
एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने चाकुओं से गोदकर की नाबालिग की हत्या, कार में बैठी मृतका के गले पर किया ताबड़तोड़ हमला
Close
;