विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

Ladli Behna Yojana : इस त्योहार पर लाडली बहनों को मिलेगी अतिरिक्त राशि, रीवा पहुंचकर सीएम मोहन ने दिया ये खास तोहफा

Ladli Behna Yojana : सीएम डॉ. मोहन यादव ने रीवा को बड़ी सौगात दी है. बुधवार को लाडली बहनों को इस खास मौके पर अतिरिक्त राशि देने के लिए कहा.

Ladli Behna Yojana : इस त्योहार पर लाडली बहनों को मिलेगी अतिरिक्त राशि, रीवा पहुंचकर सीएम मोहन ने दिया ये खास तोहफा
Ladli Behna Yojana : सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस साल रक्षाबंधन में लाडली बहनों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी.

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के बेहतर जीवन के लिए हर दिन काम कर रही है. सरकार की यह एक बेहद ही खास योजना है. वहीं, बुधावर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंचे. सीएम ने मंनगवा विधानसभा क्षेत्र के जनपद गंगेव के भवन निर्माण, हिनौती गौधाम में बांध निर्माण और सड़क निर्माण की घोषणा की.साथ ही देवास हाई स्कूल के उन्नयन, मनगवां में स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर ही बटन दबाकर  49.97 करोड़ के निर्माण कार्यों लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र के गंगेव स्टेडियम में आयोजित महिला स्वसहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन में कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. रीवा की धरती में बहनों का अभिनंदन करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है, बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना लगातार जारी रहेगी.

'रक्षाबंधन में लाडली  बहनों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी'

सीएम ने कहा कि इस साल रक्षाबंधन में लाडली बहनों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी. इस योजना की राशि 3 वर्ष में बढ़कर 3000 रुपए तक ले जाएंगे. महिलाओं को संपत्ति के पंजीयन में दो प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके फलस्वरूप पिछले एक साल में 70 प्रतिशत परिसंपत्तियों का पंजीयन महिलाओं के नाम पर हुआ है. महिला स्व सहायता समूहों को उद्योग लगाने के लिए भी छूट का लाभ दिया जाएगा. विंध्य क्षेत्र में रेडीमेड कपड़े बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. यहां प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं हर महीने कम से कम 13000 रुपए की आय प्राप्त करेंगी. महिलाओं का जीवन बेहतर होगा तो पूरे परिवार का जीवन बेहतर होगा.

रीवा तेजी से विकास कर रहा- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा तेजी से विकास कर रहा है.क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी. रीवा जिले के हर खेत में सिंचाई के लिए पानी की सुविधा मिलेगी. हम किसानों को 5 रुपए में सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देंगे. अगले 3 सालों में 32 लाख किसानों को सोलर पंप देकर बिजली के बिल से मुक्ति दिलाएंगे, किसान सोलर से प्राप्त बिजली का अपने घर में उपयोग करेंगे, अतिरिक्त बिजली को सरकार खरीद कर किसानों को पैसा देगी, समारोह में मुख्यमंत्री ने जनपद पंचायत गंगेव के भवन निर्माण और हिनौती गौधाम में बांध निर्माण की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने मनगवां में स्टेडियम निर्माण तथा देवास हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की भी घोषणा की, मुख्यमंत्री ने मनगवां तिवनी मोड़ से प्रयागराज रोड तक टू लेन सीसी रोड निर्माण की घोषणा की, इस 5.5 किलोमीटर सड़क की लागत 16.5 करोड़ रुपए है.  

'रीवा से मेरा दोहरा और मीठा नाता है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा से मेरा दोहरा और मीठा नाता है, रीवा के सफेद बाघ और सुंदरजा आम विश्व प्रसिद्ध हैं, आज रीवा में महानगरों की तरह आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इससे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, इस साल यूपीएससी की परीक्षा में प्रदेश के 60 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. जो देश में सर्वाधिक है, मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती को आधुनिक बनाने के साथ-साथ दूध उत्पादन के लिए भी विशेष प्रयास करेंगे. वर्तमान में देश के 9 प्रतिशत दूध का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है. इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाएंगे. इसके लिए गौ पालन करने वालों को अनुदान देंगे. सरकार दूध खरीद कर पशुपालकों को लाभान्वित करेगी.

मध्यप्रदेश को दूध की राजधानी बनाएंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा, और आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया. अब जो भी देश की ओर नजर उठाएगा उसको कड़ा जवाब दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. 2003 में प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज थे, आज 27 मेडिकल कॉलेज हैं, और तीन शीघ्र बनने वाले हैं, 2003 में प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय 11000 रुपए थी, जो अब बढ़कर एक लाख 52 हजार रुपए हो गई है.

प्रदेश भर में सांदीपनि विद्यालय आधुनिक शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं, इस साल कक्षा दसवीं और बारहवीं में परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे रहे, इनमें सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में मेरिट में स्थान बनाया.

ये भी पढ़ें- नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर चित्रकूट में श्रद्धांजलि सभा, 'शाह-मोहन' समेत BJP नेताओं की मौजूदगी

ये भी पढ़ें-  72 घंटे बाद भी लापता लेफ्टिनेंट कर्नल का सुराग नहीं, पता चली चौंकाने वाली ये बात; सेना तलाश में जुटी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close