विज्ञापन

Kuno National Park: 3 माह बाद खोला गया कुनो नेशनल पार्क, पर्यटक आज से चीतों का कर सकेंगे दीदार

Kuno National Park opened for tourists: तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए कुनो नेशनल पार्क खोल दिया गया है. पर्यटक आज यानी 1 अक्टूबर से चीतों का दीदार कर सकेंगे.

Kuno National Park: 3 माह बाद खोला गया कुनो नेशनल पार्क, पर्यटक आज से चीतों का कर सकेंगे दीदार

Kuno National Park opened for tourists: मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार करने वाले पर्यटकों के लिए ख़ुशखबरी है. तीन महीने के बाद 1 अक्टूबर से कुनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक कुनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार कर सकेंगे.

कुनो मे प्रवेश ले सकेंगे पर्यटक

बारिश के चलते हर साल 1 जुलाई से 30 सितंबर तक कुनो नेशनल पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे जुलाई से सितंबर तक तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि एक बार फिर 01 अक्टूबर से कुनो नेशनल पार्क में चीता सफारी का आनंद लेने वाले पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

तीन माह बाद खोला गया कुनो नेशनल पार्क

बुधवार, 1 अक्टूबर से कुनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक टिकटोली अहेरा और पीपलवाड़ी गेट्सए कुनो में प्रवेश ले सकेंगे और खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने वाले चीतों को निहार सकेंगे. बता दें कि कुनो के खुले जंगल में चीतो को पर्यटकों के दीदार के लिए काफी समय पहले आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ा गया था. वहीं कुनो के खुले जगल में कुछ मादा चीता अपने चीता शावकों के साथ घूम रही हैं. 

अब पर्यटक कर सकेंगे चीतों का दीदार

मादा चीता भारतीय जमीन पर पैदा हुए भारतीय पीढ़ी के चीता शावकों को शिकार करने के साथ साथ जीवन जीने के गुर सीखा रही हैं... तो कुछ चीते कुनो से निकल कर अभी भी वीरपुर, विजयपुर और मुरैना जिले की सीमाओं में घूम रहे हैं. 

श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के तीन चीते मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण मे शिफ्ट किए जाने के बाद अब कुनो नेशनल पार्क मे चीतों और शावकों को मिलाकर 24 चीते मौजूद हैं, जिनमें से 16 चीते कुनो के खुले जंगल में आजाद घूम रहे हैं तो वहीं 8 चीते और शावक कुनो के बाड़े मे बंद हैं.

माना जा रहा है कि चीता स्टेयरिंग कमेठी की बैठक के बाद एक बार फिर कमेटी कुछ चीतों को खुले जंगल मे छोड़ने के लिए कुनो पार्क प्रबंधन को हरी झंडी दे सकती है, ताकि कुनो में आने वाले पर्यटक जंगल सफारी के दौरान चीतों को आसानी से निहार सकेंगे.

ये भी पढ़े: Dussehra 2025: MP के इस गांव में होती है रावण की पूजा, कहीं दमाद तो कहीं बाबा मानते हैं लोग

ये भी पढ़े: Navami 2025 Wishes & quotes: 'मां की ज्योत जली है घर में...' इन संदेशों के साथ अपनों को दें नवमी की शुभकामनाएं

ये भी पढ़े: दतिया में वज्रपात का कहर, अलग अलग गांवों में गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला और 12 बकरियों की मौत, एक चरवाहा किसान घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close