
Lightning struck in Datia: मध्य प्रदेश के दतिया में आकाशीय बिजली का कहर (Thunderstorm wreaks havoc in Datia) अलग अलग गांवों में देखने मिला है. यहां अचानक मौसम बदल गए और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. साथ ही दर्जन से अधिक बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं कई लोग झुलस गए.
दतिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और 12 बकरियों की मौत
ग्राम बड़ोंनकला के पुराना खेड़ा डेरा पर बबलू यादव की पत्नी पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलस गई. मौजूद लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल दतिया ले कर आए, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
चरवाहा किसान झुलस गया
वहीं दूसरी घटना जिगना थाना क्षेत्र के बांकड़े बाबा मंदिर के समीप जंगल घटी. यहां बकरियां चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चरवाहा किसान सरनाम राजपूत झुलस कर घायल हो गया. फिलहाल सरनाम राजपूत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दावलपीर शाह मजार के पास आकाशीय बिजली गिरी, बाल-बाल बचे लोग
वहीं तीसरी घटना वन क्षेत्र दावलपीर शाह मजार के पास अचानक आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिर गई. तेज धमाके के साथ पेड़ चकनाचूर होकर बिखर गया और लकड़ियां दूर-दूर तक फैल गई. हादसे के दौरान उर्स की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई का कार्य चल रहा था. मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. अचानक घटी घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
कैमरों में कैद घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने का दृश्य इतना भयावह था कि लोग दहशत में आ गए और कई ने इसे अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. बता दें कि दो दिन बाद दावलपीर शाह पर उर्स का पर्व आयोजित होना है, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तैयारियों में लगे हुए हैं. समय रहते किसी के हताहत न होने से राहत की सांस ली गई. स्थानीय लोग इस घटना को ईश्वर की कृपा मान रहे हैं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ से कब होगी मानसून की विदाई? यहां जानिए सही डेट