Jitu Yadav resigns: इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच चल रहे विवाद के बीच बड़ा मोड़ आ गया. जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, पार्षद कमलेश कालरा ने पार्षद जीतू यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था.
जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से दिया इस्तीफा
जीतू यादव ने वीडी शर्मा को इस्तीफा पत्र लिखकर कहा, मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं. मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है. कुछ दिनों पहले इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैंने इस मामले में अपना पक्ष सभी तथ्यों के साथ माननीय शहर अध्यक्ष के समक्ष रखकर खुद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
यादव ने आगे लिखा, 'इस मामले में निर्दोष साबित होने तक सभी पदों से त्याग पत्र देता हूं'
कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद
जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी. इस ऑडियो में कालरा यतिंद्र यादव नामक निगमकर्मी से चर्चा कर रहे हैं. चर्चा में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ. इसके बाद बीते शनिवार को 50-60 असामाजिक तत्वों ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पहुंचकर उनके स्वजन के साथ बदसलूकी की थी. इन्हीं लोगों में से कुछ ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था. इस घटना के बाद जीतू यादव पर कमलेश कालरा के बेटे को बदमाशों से पिटाई करवाने का आरोप लगा.
सीएम मोहन यादव ने की थी घटना की निंदा
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर घटना की निंदा की थी. उन्होंने लिखा था, 'इंदौर में कालरा जी के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना में नाबालिक से दुर्व्यवहार भी शामिल था जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई शामिल है. पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
इंदौर में श्री कालरा जी के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 9, 2025
जीतू यादव के खिलाफ 12 अपराध दर्ज
बता दें कि जीतू यादव के खिलाफ 1999 में पहला अपराध परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. 12 अपराध दर्ज होने के बावजूद जीतू यादव ने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा और पार्षद बने. नेता बनने के बाद भी जीतू यादव ने गुंडागर्दी नहीं छोड़ी. इधर, कमलेश कालरा के बेटे के साथ अश्लील हरकत करने वाले 6 लोगों को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े: मुंगेली की कुसुम स्टील प्लांट में 40 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 शव निकाले, 4 मजदूर की मौत
ये भी पढ़े: MP में गजब का चोर! 10000 की लालच में खुद खोल दी गुमशुदगी की पोल, अब शातिर आरोपी लगा पुलिस के हाथ