Image Credit: Insta/viveksagar8910

14 या 15 जनवरी... कब है मकर संक्रांति, जानें सही डेट से लेकर शुभ मुहुर्त तक

Image Credit: Insta/viveksagar8910


मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में खास महत्व है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


 जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है तो उस दिन मकर संक्रांति का पर्व  मनाया जाता है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


साल 2025 में मकर संक्रांति को लेकर लोग भ्रम में हैं. ऐसे में यहां जानते हैं कब है मकर संक्रांति? 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल सूर्य देव मकर राशि में मंगलवार, 14 जनवरी को प्रवेश करेंगे.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


भगवान सूर्य सुबह 09:3 बजे पर मकर राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में मकर संक्रांति मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


14 जनवरी को पुण्य काल सुबह 09:03 बजे से शाम 05: 46 बजे तक रहेगी. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


हालांकि महा पुण्य काल सुबह 9:03 बजे से लेकर सुबह 10:48 बजे तक रहेगा.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


स्नान और दान का शुभ मुहूर्त सुबह 9:03 बजे से सुबह 10:48 बजे तक है. 

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here