मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बुध्वार को भोपाल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल, ऐदल सिंह कंसाना समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने ‘जी राम जी योजना' को लेकर बात की. सीएम यादव ने कहा कि रोजगार से जुड़े कामों के लिए यह योजना शुरू की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है. भारत सरकार की ओर से छह महीने के अंदर इस योजना को राज्यों में अधिसूचित करने के निर्देश दिए हैं, प्रदेश सरकार जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी.
सीएम यादव ने कहा कि जीरामजी से जो अपेक्षित कार्य हैं उस पर हम पूरी तरह फोकस करेंगे. 125 दिन का दिन तक लोगों को मजदूरी दी जाएगी, बोई और कटाई के समय को भी शामिल किया है. भविष्य की प्राकृतिक आपदा सहित अन्य चीजों से भी निपटने की तैयारी है. योजना में केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार 40 फीसदी राशि वहन करेगी. मजदूरी की नई दरें केंद्र सरकार तय करेगी, तब तक मनरेगा की मौजूदा दरों के आधार पर ही मजदूरी दी जाती रहेगी.
2026 किसान वर्ष
सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार 2026 को किसान वर्ष के रूप में मनाएगी, जबकि 2027 को युवा वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है. किसानों के कल्याण के लिए सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएगी.