विज्ञापन

जी राम जी योजना को लेकर सीएम यादव ने की प्रेस वार्ता, कहा- 125 दिन का दिन मजदूरी दी जाएगी 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में प्रेस वार्ता कर ‘जी राम जी योजना’ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोजगार से जुड़े कार्यों के लिए शुरू की गई इस योजना में 125 दिन तक मजदूरी दी जाएगी. योजना में केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि वहन करेगी.  

जी राम जी योजना को लेकर सीएम यादव ने की प्रेस वार्ता, कहा- 125 दिन का दिन मजदूरी दी जाएगी 

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बुध्वार को भोपाल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल, ऐदल सिंह कंसाना  समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने ‘जी राम जी योजना' को लेकर बात की. सीएम यादव ने कहा कि रोजगार से जुड़े कामों के लिए यह योजना शुरू की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है. भारत सरकार की ओर से छह महीने के अंदर इस योजना को राज्यों में अधिसूचित करने के निर्देश दिए हैं, प्रदेश सरकार जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी. 

सीएम यादव ने कहा कि जीरामजी से जो अपेक्षित कार्य हैं उस पर हम पूरी तरह फोकस करेंगे. 125 दिन का दिन तक लोगों को मजदूरी दी जाएगी, बोई और कटाई के समय को भी शामिल किया है. भविष्य की प्राकृतिक आपदा सहित अन्य चीजों से भी निपटने की तैयारी है. योजना में केंद्र सरकार 60 और राज्य सरकार 40 फीसदी राशि वहन करेगी.  मजदूरी की नई दरें केंद्र सरकार तय करेगी, तब तक मनरेगा की मौजूदा दरों के आधार पर ही मजदूरी दी जाती रहेगी. 

डॉ. अंबेडकर का चित्र जलाने का मामला: हाईकोर्ट ने पूर्व बार अध्यक्ष मिश्रा को दी जमानत, कार्रवाई पर उठाए सवाल, HC में क्या हुआ?

2026 किसान वर्ष  

सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार 2026 को किसान वर्ष के रूप में मनाएगी, जबकि 2027 को युवा वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है. किसानों के कल्याण के लिए सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएगी. 

महीने में दो दिन नौकरी! बाकी दिन मौज करने वालीं पटवारी मैडम सस्पेंड, कोई काम नहीं किया; IAS संदीप ने घर भेजा

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सचिव ने किया कुछ ऐसा कि हो गई जेल, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close