विज्ञापन

महीने में दो दिन नौकरी! बाकी दिन मौज करने वालीं पटवारी मैडम सस्पेंड, कोई काम नहीं किया; IAS संदीप ने घर भेजा

MP News: सागर जिले की बंडा तहसील में पदस्थ पटवारी स्वाति जैन को शासकीय कार्यों में लापरवाही करने के आरोप में IAS कलेक्टर संदीप जीआर ने निलंबित कर दिया है. उनका हल्का प्रभार अन्य पटवारी को सौंपा गया. 

महीने में दो दिन नौकरी! बाकी दिन मौज करने वालीं पटवारी मैडम सस्पेंड, कोई काम नहीं किया; IAS संदीप ने घर भेजा

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले की बंडा तहसील में पदस्थ पटवारी स्वाति जैन को शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. तहसीलदार के प्रस्ताव पर की गई इस कार्रवाई में उन पर किसान फॉर्मर आईडी बनाने में सुस्ती, बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर जवाब नहीं देने जैसे आरोप सही पाए गए हैं. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बंडा तहसील कार्यालय निर्धारित किया गया है. 

लक्ष्य 1309, बनाई सिर्फ 262 आईडी

दरअसल, 2 जनवरी को ग्राम हिंडोरिया में किए गए औचक निरीक्षण में पटवारी के कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आईं. स्वाति जैन को 1309 किसानों की फॉर्मर आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन उन्होंने मात्र 262 आईडी ही तैयार कीं. ग्राम हिंडोरिया, हीरापुर, भरतिया, सिंगदौनी और पिपरियाघाट में बड़ी संख्या में आईडी पेंडिंग मिलीं. निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि किन किसानों का कार्य शेष है.

डॉ. अंबेडकर का चित्र जलाने का मामला: हाईकोर्ट ने पूर्व बार अध्यक्ष मिश्रा को दी जमानत, कार्रवाई पर उठाए सवाल, HC में क्या हुआ?

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें भी लंबित

ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी मैडम सप्ताह या 15 दिन में केवल एक बार ही गांव आती हैं. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी समय पर निराकरण नहीं किया जा रहा था. 3 जनवरी को नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण में पटवारी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने हल्का क्षेत्र से अनुपस्थित पाई गईं. तहसीलदार की रिपोर्ट में इसे घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया. इसके बाद IAS कलेक्टर संदीप जीआर के आदेश पर पटवारी स्वाति जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

बुरहानपुर को मोहन सरकार की बड़ी सौगात, 2,598 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी, 34 हजार किसान परिवारों को मिलेगा यह फायदा

खुमान अहिरवार को सौंपा गया प्रभार

आगामी आदेश तक पटवारी हल्का नंबर 24 (हिंडोरिया) का अतिरिक्त प्रभार गनयारी में पदस्थ पटवारी खुमान अहिरवार को सौंपा गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. 

प्रोफेसर के स्कूटर में कार सवारों ने टक्कर मारी, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लाल जूतों से आरोपी की पहचान, देखें Video

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सचिव ने किया कुछ ऐसा कि हो गई जेल, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close