Jabalpur Loot Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर की कृषि उपज मंडी में बुधवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात हो गई. दो नकाबपोश लुटेरों ने कृषि व्यापारी के मुनीम पर हमला कर 19 लाख रुपये लूट लिए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन लुटेरे फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और मंडी में सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गए.
पहले से घात लगाए बैठे थे लुटेरे
घटना कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1 की है. व्यापारी मठोरेलाल गुप्ता के मुनीम विकास साहू एचडीएफसी बैंक से 19 लाख रुपये निकालकर मंडी लौट रहे थे. जैसे ही वे गेट के पास पहुंचे, स्कूटी पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के तुरंत बाद उन्होंने पैसों से भरा बैग छीना और मौके से भाग निकले.
व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर जताया गुस्सा
लूट की खबर फैलते ही मंडी के व्यापारी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मंडी के अंदर सुरक्षा की कमी पर कड़ा विरोध जताया और चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक खरीद–फरोख्त और नीलामी का काम रोक दिया जाएगा. व्यापारियों का कहना है कि टैक्स देने के बाद भी यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. लंबे समय से शराबखोरी और असामाजिक तत्वों की आवाजाही की शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
पुलिस ने पूरे शहर में की नाकाबंदी
वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी आयुष गुप्ता, विजयनगर और गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत पूरे शहर में नाकाबंदी की और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके.
ये भी पढ़ें- इंदौर के एमवाय अस्पताल में अब मरीज को एक्सपायरी ड्रिप चढ़ाने का मामला आया सामने, वीडियो वायरल होने से हड़कंप
किसानों के पैसे देने थे- पीड़ित व्यापारी
व्यापारी सचिन केसरवानी ने बताया कि किसानों के भुगतान के लिए उनके कर्मचारी ने बैंक से 19 लाख रुपये निकाले थे. जैसे ही वह मंडी के गेट पर पहुंचा, दो बदमाशों ने हमला कर पैसे लूट लिए. उन्होंने बताया कि घटना के बाद तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मुनीम पर हमला कर 19 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में मिले सुराग जल्द ही मामले का खुलासा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गलियां जहां से गुजरनी थी बारात