MY Hospital News: इंदौर के एमवाय अस्पताल एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें वहां भर्ती मरीज़ को एक्सपायर्ड सलाइन चढाने के बात कही जा रही है. हालांकि, मरीज़ कि हालत सामान्य हैं, लेकिन इस पूरे मामले पर परिजनों ने आपत्ति जताते हुए शिकायत की है.
परिजनों के शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि वार्ड 21 में भर्ती रौशनी पेट में एसिडिटी फ्लूइड की शिकायत लेकर भर्ती हुई थी. उनके परिजनों के मुताबिक मरीज़ को लगाई गई ड्रिप पर लगी वायल पर जो तारीख दर्ज है, उसके मुताबिक ये ड्रिप एक्सपायर हो चुकी है. इसे देखने के बाद उन्होंने स्टाफ से बात की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की, जिस पर अब जांच की बात कही जा रही है. परिवार के मुताबिक रोशनी लम्बे समय से बीमार थी. परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है, इसलिए उन्होंने बेटी को इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था.
डॉक्टर ने बताई ये कहानी
एमवाई हॉस्पिटल में मिले एक्सपायर लाइन बोतल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि वार्ड 21 में महिला 12 तारीख से भर्ती हैं. जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टर की ओर से निर्धारित दवा उसे दी जा रही थी. इसी दौरान जब उसे ये दवा दी जा रही थी, तभी नर्स की निगाह आईवी स्टैंड पर लगे ड्रिप पर गई, तब एक्सपायरी देख कर नर्स ने तुरंत उसे बदलने के लिए दूसरी बोतल मंगवाई, तभी किसी ने वह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें- एमपी में SIR टीम पर हमला! वोटर लिस्ट अपडेट करने गई टीम को ग्रामीणों ने मारे पत्थर; नायब तहसीलदार और BLO घायल
हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट ने बताया हमारे यहां किसी भी प्रकार की एक्सपायरी दवा का उपयोग प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि स्टोर में भी पता किया गया, तो वहां कोई ऐसी एक्सपायरी दवा नहीं मिली. इस मामले पर जांच समिति बना दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सरकार की ओर से आगे जो भी कार्रवाई की जाएगी उसे स्वीकार किया जाएगा.