विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2024

NDTV का असर: जबलपुर की इन स्कूल पर हुआ एक्शन, कलेक्टर ने जताया ₹100 करोड़ से अधिक अतरिक्त कमाई का अंदेशा

MP School News: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभिभावकों को शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9407083130 सार्वजनिक कर दिया है. कलेक्टर ने आग्रह किया है कि स्कूलों द्वारा संबंधित दुकानों से कॉपी-किताबें या यूनिफॉर्म क्रय करने हेतु स्कूल प्रबंधन (School Management) द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक से दिए गए निर्देश या सलाह, सूचना, कार्ड अथवा स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पंपलेट या बैनर की रिकॉर्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से संबंधित व्हाट्सएप नंबर पर भेजें.

NDTV का असर: जबलपुर की इन स्कूल पर हुआ एक्शन, कलेक्टर ने जताया ₹100 करोड़ से अधिक अतरिक्त कमाई का अंदेशा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के आदेश (Madhya Pradesh Government Order) और एनडीटीवी की मुहिम (NDTV Campaign) अब रंग दिखाने लगी है. जबलपुर के जिला कलेक्टर (Jabalpur Collector) दीपक सक्सेना ने स्कूलों की मनमानी और स्टेशनरी (School Stationery) अथवा ड्रेस (School Dress) की दुकान चलाने वाले शिक्षा माफिया (Education Mafia) पर लगाम कसनी शुरू कर दी है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्कूलों द्वारा छात्रों (School Student) के अभिभावकों से वसूली जाने वाली अतिरिक्त कमाई का अंदेशा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया है. मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

जबलपुर में 34 स्कूलों पर लीगल कार्यवाही प्रारंभ

खास दुकानों से कॉपी-किताब (Copy and Books) और यूनिफॉर्म (Uniform) खरीदने अभिभावकों को बाध्य करने की शिकायत (Parents' Complaint) लगातार मिल रही थी. इसी सिलसिले में कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए शहर के 34 स्कूलों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही (Legal Action) शुरू कर दी है.

इसके अलावा जिन दुकानों पर अध्ययन सामग्री (Study Material) अथवा यूनिफॉर्म बेची जा रही थी, उन पर भी एसडीएम (SDM), शिक्षा विभाग (Education Department), जीएसटी विभाग (GST Department) और नापतौल विभाग (Controller Weights And Measures Department) की संयुक्त टीम बनाकर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है.

कलेक्टर का कहना है कि रिपोर्ट मिलते ही इन सभी स्कूलों और दुकानों पर कठोर से कठोर कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी.

कलेक्टर ने शिकायतों के लिए पब्लिक किया WhatsApp Number

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभिभावकों को शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9407083130 सार्वजनिक कर दिया है. कलेक्टर ने आग्रह किया है कि स्कूलों द्वारा संबंधित दुकानों से कॉपी-किताबें या यूनिफॉर्म क्रय करने हेतु स्कूल प्रबंधन (School Management) द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक से दिए गए निर्देश या सलाह, सूचना, कार्ड अथवा स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पंपलेट या बैनर की रिकॉर्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से संबंधित व्हाट्सएप नंबर पर भेजें.

इसी सिलसिले में पहले दिन ही 200 से अधिक शिकायतें मिली हैं. अभिभावकों से मिली शिकायतों को कलेक्टर ने पूरी तरह से गोपनीय रखा है.

 STEM फील्ड स्कूल द्वारा 22% फीस बढ़ाने की शिकायत पर होगी जांच

कॉपी किताबें और यूनिफॉर्म विशेष दुकान से खरीदने के लिए बाध्य करने के अलावा विजयनगर स्थित स्टेम फील्ड (Science, Technology, Engineering and Mathematics) स्कूल ने सीधे  22% फीस (School Fees) बढ़ा दी है. इस मामले को भी कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है और स्कूल प्रबंधन के ऊपर जांच के आदेश दिए हैं. शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 2 लाख रुपए का अर्थ दंड (Penalty) लगाने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता (School Recognition) को निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय भी लिया जा सकता है.

इन स्कूलों के खिलाफ मिली हैं शिकायतें

कलेक्टर कार्यालय के अनुसार जिन स्कूलों के विरुध्द शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनमें श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेंट एलायसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोलीपाथर, स्टम्फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, भेड़ाघाट रोड स्थित आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन, विजडम वैली स्कूल, माउंट लिटेरा स्कूल, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर, सेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया, क्राइस्ट चर्च को-एड स्कूल सालीवाडा, जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल, आयडियल स्कूल, क्राइस्ट चर्च डायसियस स्कूल घमापुर, क्षितिज माडल हाईस्कूल, नचिकेता स्कूल, कमलादेवी पब्लिक स्कूल, लिटिल हार्ट स्कूल भेडाघाट चौराहा, शिव शक्ति स्कूल सिहोरा, सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर, सिटिज़न किंगडम स्कूल जबलपुर, पायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर, जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टेडी स्मार्ट किड्स स्कूल शांतिनगर, रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्काटिश कानवेंट स्कूल महाराजपुर, एमएम इन्टरनेशनल स्कूल, पोद्दार इन्टरनेशनल स्कूल गोराबाज़ार, स्प्रिंग डे स्कूल आनन्द नगर, मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल रांझी, सेंट ज़ेवियर स्कूल शांति नगर, लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल, विवेकानंद विजडम पब्लिक स्कूल भेडाघाट एवं एकलव्य आफ एक्सीलेंस स्कूल पाटन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : 

** Congress Manifesto 2024: आरक्षण की 50% सीमा को खत्म करेगी कांग्रेस, न्यायपत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियों में किसके लिए क्या है वादा?

** खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार

** MP News: माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी बन अमेरिकन से की ठगी, अब ग्वालियर आएगी US की सुरक्षा एजेंसी, जानिए क्या है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close