US Department of Homeland Security: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) को ठगने (Fraud Case) के बहुचर्चित मामले में अब अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियां (International Investigative Agencies) भी सक्रिय हो गई हैं. इस मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए अब अमेरिका के हाेमलैंड सुरक्षा विभाग (United States Department of Homeland Security) की टीम ग्वालियर आने वाली है. ग्वालियर के एडिशनल एसपी (Additional SP of Gwalior) निरंजन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) के अफसरों ने यूएस एंबेसी (United States Embassy या US Embassy) के जरिये अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग (U.S. Department of Homeland Security Department) के अधिकारियों से बात की है.
Call Center Fraud Case में अब क्या होगा?
होमलैंड सुरक्षा विभाग की टीम से डाटा साझा (Data Share) किया जाएगा, क्योंकि जिस तरह से अमेरिकी नागरिकों के मोबाइल नंबर, नाम और अन्य महत्वपूर्ण डाटा (Important Data) ठगों के पास थे, वह डाटा कहां से आए थे? इसे लेकर पड़ताल की जा रही है. ठगों से पूछताछ में जो तथ्य निकलकर सामने आए, उसे भी अमेरिकी जांच एजेंसी (American Investigative Agency) से साझा किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर के माधव नगर (Gwalior Madhav Nagar) स्थित होटल आशीर्वाद के कमरा नंबर 204 में पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर (International Call Center) पकड़ा था. यहां से एक युवती सहित सात ठगों को पकड़ा गया था. यह लोग अमेरिकी नागरिकों से वाइस कन्वर्टर एप (Voice Converter App) के जरिये बात करते थे.
इस मामले को लेकर ग्वालिर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) निरंजन शर्मा ने बताया कि इस मामले में जल्द अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग की टीम ग्वालियर आएगी.
यह भी पढ़ें :
** खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार
** यहां जी घबराता है साहब! मरीज के परिजनों ने कहा- रोगियों के साथ-साथ जिला अस्पताल का भी हो उपचार