
Indore Metro Rail: मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) ने इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना (Metro Rail Project Indore) को हरी झंडी दे दी है और इसके साथ ही शहर में लोक परिवहन (Public Transport) के इस आधुनिक साधन के वाणिज्यिक परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया, ‘‘सीएमआरएस ने अपने विस्तृत निरीक्षण के बाद शहर की मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है. सीएमआरएस का अंतिम निरीक्षण पिछले महीने हुआ था जिसमें इस परियोजना को अलग-अलग पैमानों पर परखा गया था.'
इंदौर की मेट्रो का सफल ट्रायल रन...#IndoreMetro #indoremetrorail #indoremetrotrain #indoremetrocorridor #indoresupercorridor pic.twitter.com/EjfyeyBXCI
— Sudarshan Gupta (@Sudarshanguptaa) October 1, 2023
पहला चरण इतना लंबा
अधिकारी ने बताया कि शहर में पहले चरण में 5.90 किलोमीटर लम्बे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन किया जाएगा. यह गलियारा शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन तक फैला है जिस पर पांच स्टेशन हैं.
गजब का आइडिया! छत और पोर्च में बिखेर दी हरियाली, घर में अब महंगी और जहरीली सब्जियों की No Entry
अधिकारी ने बताया कि मेट्रो रेल के एक डिब्बे में करीब 300 यात्री सफर कर सकते हैं जिनमें सीट पर बैठने वाले 50 लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 5.90 किलोमीटर लम्बे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) सितंबर 2023 में किया गया था.
तारीख तय नहीं
बहरहाल, इस गलियारे पर मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन कब शुरू होगा, इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं है. यह गलियारा शहर की नयी बसाहट में है जहां छितराई आबादी है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि शुरुआत में इस मार्ग पर मेट्रो को पर्याप्त सवारियां मिलने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं.
राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दो अप्रैल को कहा था कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल चलाने से पहले सवारियों की संभावित संख्या का आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा था, ‘‘हम शहर में मेट्रो रेल चलाकर घाटा नहीं उठाना चाहते. इसलिए हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं.'
यह भी पढ़ें : Nursing College Sidhi: 20 करोड़ के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश नहीं! CBI जांच के बाद शो-पीस बने संस्थान
यह भी पढ़ें : Fake CRPF Jawan: वर्दी पहनकर करता था चोरी! MP-UP से लेकर राजस्थान तक हुई तलाश, रेलवे पुलिस ने ऐसे दबोचा