
IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 24वां मैच दो ऐसी टीमों के बीच होगा जो लीग के शुरुआती चरणों में शानदार फॉर्म में रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की आईपीएल 2025 में शुरुआत शानदार रही. सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. इसके बाद आरसीबी (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया. फिर मुंबई को मात दी. अब तक 4 मैचों में 3 जीत और 6 अंक और अच्छे नेट रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स लीग तालिका (IPL 2025 Points Table) में तीसरे स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो वे इस सीजन में अब तक लीग में एकमात्र अपराजित टीम हैं. सीजन के अपने पहले मैच में डीसी (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी. अपने सबसे हालिया मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद पहली बार चेन्नई में सुपर किंग्स को हराया है. तीन मैचों में तीन जीत और छह अंक और लीग में सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट के साथ, डीसी वर्तमान में लीग तालिका में शीर्ष पर है.
🛬 𝑴𝒖𝒎𝒃𝒂𝒊 ➡️ ನಮ್ಮ 𝑩𝒆𝒏𝒈𝒂𝒍𝒖𝒓𝒖: 𝑻𝒓𝒂𝒗𝒆𝒍 𝑫𝒊𝒂𝒓𝒊𝒆𝒔
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 9, 2025
🎥 From the high of our Wankhede win to the buzz of returning to the Chinnaswamy, it's all captured on @BigBasket_Com presents RCB Bold Diaries. Watch now! 👀#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/pZlEt5WwSQ
कहां खेला जाएगा RCB और DC का मैच? (RCB vs DC Match Time)
आईपीएल 2025 का 24वं मैच 10 अप्रैल को शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला होगा.
𝑱𝒖𝒔𝒕 𝑲𝑳𝑹 𝒊𝒏 𝑩𝑳𝑹 💙❤️ pic.twitter.com/B0Ze1w8bdB
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 9, 2025
चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs DC M Chinnaswamy Stadium Pitch Report)
बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों के लिए प्रसिद्ध है. इसकी छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड है, जिससे यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां बल्लेबाज अपने शॉट खुलकर खेल सकते हैं, जबकि गेंदबाज अक्सर संघर्ष करते हैं. हालांकि पिच आमतौर पर आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए अनुकूल है, लेकिन जो गेंदबाज परिस्थितियों के अनुसार खुद को अडॉप्ट करते हैं वे बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं.
Of dreams, setbacks, comebacks and memories: The Devdutt Padikkal Story 🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 9, 2025
Just 10-12 years ago, he was in the stands cheering for RCB in the stands, and life's come full circle for DDP. 😇
He talks about health issues, adapting to the white ball format, being mentored by Virat… pic.twitter.com/GckVWhkL0S
आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 287/3 है, जो आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था. अगर हम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2008 से इस विशेष स्थल पर आयोजित 96 मैचों में से 51 मैच जीते हैं.
रिकॉर्ड के अनुसार टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि RCB vs DC मैच की दूसरी पारी में ओस की भूमिका हो सकती है, क्योंकि गेंदबाजों को बीच के ओवरों में गेंद को पकड़ना मुश्किल लगता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RCB vs DC Weather Report)
RCB vs DC मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड के आंकड़े (RCB vs DC Head To Head)
अब तक दोनों टीमे के बीच 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 जीते जबकि, दिल्ली कैपिटल्स ने 11 बार बाजी मारी है. वहीं मैच बिना किसी परिणाम रहा है. इनके बीच पहला मैच 29 अप्रैल, 2008 को हुआ था, जिसे डीसी ने जीता था. वहीं आखिरी मैच 12 मई, 2024 को आरसीबी ने जीता था. खेल का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों टीमों की बल्लेबाजी लाइनअप कैसा प्रदर्शन करती है और क्या बल्लेबाज बोर्ड पर पर्याप्त रन बना पाते हैं और गेंदबाजों को स्कोर का बचाव करने का उचित मौका देते हैं
Manvanth's into photography, so we turned his photos into a reel 😉 pic.twitter.com/SqP26XJJdS
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 9, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (RCB vs DC Key Players)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इस साल लीग और टीम में जमने में कोई समय नहीं लगाया है. उन्होंने लीग के पहले मैच से ही दिखा दिया कि वह क्या करने में सक्षम हैं, इसमें उन्होंने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए थे. अगले मैच में, उन्होंने एक तेज़ अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को CSK पर बड़ी जीत दिलाने में मदद की. अब उन्होंने इस सीज़न में न केवल अपनी बल्लेबाजी से, बल्कि अपनी कप्तानी से भी प्रभावित किया है. पाटीदार के अलावा विराट कोहली, DC के जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल पर निगाहें रहेंगी.
🎧 on and enjoy 😌 pic.twitter.com/xyyMHAXPl7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2025
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड बहुत लंबे समय के बाद पहली बार आईपीएल का पूरा सीज़न (किसी भी चोट को छोड़कर) खेलेंगे. अब तक उन्होंने आईपीएल के प्रशंसकों को याद दिलाया है कि क्यों उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है. इस सीज़न में छह विकेट लेकर उन्होंने आरसीबी की सीज़न की शानदार शुरुआत में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा यश दयाल, जॉश हेजलवुड, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार भी कमाल कर सकते हैं.
अगर कोहली क्रीज़ पर टिक जाते हैं तो DC के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं. कोहली ने स्टार्क के ख़िलाफ़ आठ T20 पारियों में 178 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं, जबकि स्टार्क एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं. राहुल के अलावा इस मैच में RCB के पूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी भी अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ खेलते दिखाई देंगे. भुवनेश्वर कुमार की गिनती IPL के सफल गेंदबाज़ों में होती है और इस लीग में पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए उनके नाम सर्वाधिक 74 विकेट भी हैं.
RCB और DC की संभावित प्लेइंग XI (RCB vs DC Playing XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित XI: RCB Playing XI
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, रसिख सलाम (इंपैक्ट प्लेयर)
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: DC Playing XI
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार (इंपैक्ट प्लेयर)
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच