
Terrace Gardening At Home: छतरपुर (Chhatarpur) शहर में लगातार बढ़ रही जनसंख्या और शहरीकरण के कारण हरियाली तेजी से कम हो रही है. खासकर शहरों में हरियाली की जगह कंक्रीट की इमारतें नजर आ रही हैं. जो लोग हरियाली के शौकीन हैं और सक्षम हैं, वे अपने घर में किसी न किसी तरीके से छोटा सा बगीचा बना ही लेते हैं. खासकर शहरों में रहने वाले लोगों को बागवानी (Gardening) के लिए जगह की कमी से जूझना पड़ता है. ऐसी स्थिति में टेरेस गार्डन (Terrace Garden) का चलन अब काफी बढ़ रहा है. लोग अपने घरों की छतों पर टेरेस गार्डन तैयार कर रहे हैं.
ये सब्जियां उगा रहे हैं
पहले लोग अपने प्लॉट की कुछ जमीन खोली छोड़ते हुए गार्डन बना लेते थे, क्योंकि कीमत कम थी. लेकिन अब जमीन की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसलिए शहर के लोगों ने अपने घर पर टेरेस गार्डन शुरू कर दिया है.
शहर के ही एक अन्य शख्स आनंद शुक्ला भी इसी प्रकार अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन तैयार किया, जिसमें उन्होंने फूलदार पौधों के साथ कई प्रकार की सब्जी ओर पौधों उगा रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार की अधिकांश सब्जियों में दवाई डाली जाती है, जिससे सब्जियां जहरीली हो रही हैं जो धीरे धीरे शरीर पर अटैक करती हैं. ऐसे में घर में उगाई गई सब्जियां जहर से मुक्त होती हैं.
यह भी पढ़ें : MP के श्रद्धालु ध्यान दें! पुरी से गंगासागर और 2 ज्योतिर्लिंग दर्शन का मौका, इस ट्रेन में करा लीजिए बुकिंग
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े