विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 02, 2023

इंदौर: भ्रष्ट अधिकरी को मिली करप्शन की सजा, 2 करोड़ का जुर्माना और 4 साल कैद

लोकायुक्त द्वारा विशेष अदालत में 11 सितंबर 2013 को चालान पेश किया गया था. इस तरह पूरे मामले में लगभग 9 साल 11 महीने के बाद सुनवाई पूरी हुई और अफसर को 4 साल का सश्रम कारावास और 2 करोड़ के जुर्माने की सजा सुनाई गई है.

Read Time: 2 min
इंदौर: भ्रष्ट अधिकरी को मिली करप्शन की सजा, 2 करोड़ का जुर्माना और 4 साल कैद
सरकारी अफसर पर 2 करोड़ का जुर्माना

मध्यप्रदेश/इंदौर: 11 नवंबर 2021 को लोकायुक्त इंदौर पुलिस द्वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाखन सिंह के विजयनगर इंदौर स्थित मकान पर छापामार कार्रवाई की गई थी. यह कारवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाखन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की गई थी. लंबे समय से यह मामला विशेष अदालत इंदौर में विचाराधीन था. विशेष न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाते हुए सरकारी अफसर पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है. वहीं, 4 साल का सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई है.

पूरे मामले को लेकर विशेष न्यायाधीश राकेश गोयल की कोर्ट द्वारा यह सजा सुनाई गई है. संजीव श्रीवास्तव जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि दोषी अफसर लाखन सिंह राजपूत पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था.

इस मामले में  जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाखन सिंह के घर जब लोकायुक्त द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी, तो 4 करोड़ की संपत्ति मिली थी, उस समय कार्यपालन अधिकारी लाखन सिंह राजपूत सेंधवा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पद पर पदस्थ थे. लोकायुक्त द्वारा विशेष अदालत में 11 सितंबर 2013 को चालान पेश किया गया था. इस तरह पूरे मामले में लगभग 9 साल 11 महीने के बाद सुनवाई पूरी हुई और अफसर को 4 साल का सश्रम कारावास और 2 करोड़ के जुर्माने की सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ें:- 
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा

मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close