विज्ञापन

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 156 कैदियों की रिहाई; जेल से मिलेगी आजादी

Independence Day 2025: हर साल गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस पर पात्र कैदियों को रिहाई मिलती है.

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 156 कैदियों की रिहाई; जेल से मिलेगी आजादी
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों की रिहाई

Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से करेंगे. प्रधानमंत्री इस प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और संपूर्ण राष्ट्र को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कई राज्यों में अच्छे आचरण वाले कैदियों को समय से पहले रिहा करने की तैयारी है. मध्य प्रदेश से भी 156 कैदियों को रिहाई मिलेगी. उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी रिहा होंगे. रिहा हो रहे कैदियों में 6 महिला भी शामिल हैं. जेल विभाग की रिहाई नीति के तहत सजा में दी गई विशेष माफी नीति के तहत बलात्कार, पॉक्सो के कैदियों को माफी नहीं दी जाती है. आइए जानते हैं कहां से कितने कैदी छोड़े जाएंगे.

साल में 5 दिन विशेष अवसरों पर दी जाती है कैदियों को रिहाई

हर साल गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस पर पात्र कैदियों को रिहाई मिलती है. रिहा किए जा रहे बंदियों को जेल में रहने के दौरान उनके पुनर्वास के लिये उन्हें टेलरिंग, कारपेन्ट्री, लौहारी, भवन मिस्त्री, भवन सामग्री निर्माण जैसे कामों का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे रिहा होने के बाद वह अपना जीवन जीने के साधन अर्जित कर सकें.

यहां से रिहा होंगे इतने कैदी

भोपाल जेल से सबसे ज्यादा 25 कैदी रिहा होंगे. केंद्रीय जेल उज्जैन से 14 कैदी, सतना से 17, नर्मदापुरम से 11 कैदी, रीवा से 19 से कैदी, सेंट्रल जेल सागर से 14 कैदी रिहा होंगे. इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय "नया भारत" रखा गया है.

यह भी पढ़ें : Independence Day 2025: दिल्ली के लाल किले में MP के किसानों का सम्मान; स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : Dial-112: इमरजेंसी में अब डायल करें 112; CM मोहन ने जनसुरक्षा की दी सौगात, MP पुलिस को नई गाड़ियां

यह भी पढ़ें : Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: दुनिया का के सबसे बड़े विस्थापन का दर्द; विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close