विज्ञापन
Story ProgressBack

ऐसे में कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल? शिक्षा विभाग की लापरवाही से छात्रों तक नहीं पहुंची किताबें

यहां कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को बांटी जाने वाली 2016 से 2022 सत्र की किताबें कूड़े के ढेर की तरह पड़ी हुई मिली हैं. रद्दी की तरह पड़ी इन किताबों की फिक्र जिम्मेदारों को बिल्कुल भी नहीं है. जब ये मामला चर्चा में आया तो जिला शिक्षा अधिकारी एनसीईआरटी की किताबें जारी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.

Read Time: 2 min
ऐसे में कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल? शिक्षा विभाग की लापरवाही से छात्रों तक नहीं पहुंची किताबें
शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने

Madhya Pradesh News: सरकार द्वारा निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए सरकारी किताबें हर शासकीय विधालय में भेजी जाती हैं. हर साल स्कूलों में समय से पुस्तके न बंटने का शोर भी मचता है, क्योंकि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सरकारी योजनाओं में पलीता लगा देते हैं. अब एक मामला सामने आया है जो शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का है, जहां शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है.

ूबल

जनता के पैसे को शिक्षा विभाग ने किया बर्बाद

एनसीईआरटी की किताबें जारी होने की बात कही

यहां कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को बांटी जाने वाली 2016 से 2022 सत्र की किताबें कूड़े के ढेर की तरह पड़ी हुई मिली हैं. रद्दी की तरह पड़ी इन किताबों की फिक्र जिम्मेदारों को बिल्कुल भी नहीं है. जब ये मामला चर्चा में आया तो जिला शिक्षा अधिकारी एनसीईआरटी की किताबें जारी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें Bollywood News : OTT पर रिलीज हुई 'द केरला स्टोरी', मेकर्स ने 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर किया अटैच

नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब...

एनडीटीवी के संवाददाता ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के कारण 2016-17 की किताबें बेकार हो गई हैं. लेकिन इसके बाद जब एनडीटीवी के संवाददाता ने पूछा कि 2017 के बाद की कहानी तो बताइए, इस सवाल का वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

छिंदवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल बघेल बस यही कहते रहे कि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम जारी होने के कारण प्रदेश के पाठ्यक्रम की किताबें बेकार हो गई है आगे का उनके पास कोई जवाब नहीं दिख रहा था. पूरे मामले में शिक्षा विभाग की लापरवाही साफ दिख रही है.  

ये भी पढ़ें अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close