Indore Contaminated Water Crisis: इंदौर शहर में दूषित पानी की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शहर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का पानी ऑडिट किया. जब वे भूरी टेकरी पहुंचे और वहां की भयावह स्थिति देखी, तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए. कीचड़ और गंदगी से भरे हालात देखकर वे भावुक हो गए.
भूरी टेकरी में भयावह हालात
भूरी टेकरी में हालात इतने खराब हैं कि कीचड़ में कदम रखना भी मुश्किल है. साफ पानी तो दूर की बात है, लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. स्थानीय नागरिकों ने जब अपनी तकलीफें उमंग सिंघार को बताईं और उन्हें इलाके का दृश्य दिखाया, तो वे भावुक होकर रो पड़े.
दूषित पानी से मौतों का सिलसिला
भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में केवल चार मौतों को स्वीकार किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार आंकड़ों में नहीं उलझेगी और जिन लोगों ने पंजीयन करवाया है, उन्हें राहत दी जाएगी.
मुआवजा सूची में नए नाम
प्रशासन ने अब तक 18 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. बुधवार को बनाई गई सूची में दो नए नाम रामकली और श्रवण शामिल किए गए. अधिकारियों का कहना है कि भले ही आधिकारिक तौर पर छह मौतें दूषित पानी से हुई मानी जा रही हैं, लेकिन जहां भी मौत की सूचना मिल रही है, वहां जांच कर सहायता दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- इंदौर में धराया 'पुष्पा राज'! नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए ट्रक में बनाया गुप्त केबिन; VIDEO कर देगा हैरान
प्रशासन की सक्रियता
कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने सीवरेज और नर्मदा पाइपलाइन के लीकेज सुधार कार्यों का जायजा लिया. नागरिकों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और उन्हें सलाह दी गई है कि पानी को उबालकर और छानकर ही उपयोग करें. नर्मदा पानी की सप्लाई की टेस्टिंग भी की जा रही है ताकि स्थिति सुधारी जा सके.
ये भी पढ़ें- जयपुर-बेंगलुरू फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग; अस्पताल पहुंचने से पहले मौत