Chhattisgarh Schools: छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, लोग बाग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों की सेहत की सुरक्षा को देखते हुए 10 जनवरी तक एक से पांचवी क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में दिखी जाइंट गिलहरी, पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई Giant Squirrel
शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई छोटे छात्रों की मुश्किल
गौरतलब है बीते 10 दिनों से छत्तीसगढ़ में शीतलहर जारी है, जिससे आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शीतलहर और कोहरे से लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का किया ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक कोरिया और सूरजपुर जिले के समस्त विद्यालयों में 10 जनवरी 2026 तक छुट्टी की घोषणा की गई है. इनमें शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त व निजी सभी स्कूल शामिल है. कलेक्टर की स्वीकृति के बाद स्कूलों को 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि शिक्षक और अन्य कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें-Pilgrims Death: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्राले में टकराई, अयोध्या जा रहे 3 यात्रियों की मौके पर मौत, 5 घायल
जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया ने जारी किया आदेश
जिला कलेक्टर ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को 10 जनवरी तक क्लास 1 से 5 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों को 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें-शासन से आता है 24 लाख रुपए, वेतन में मिलता है सिर्फ 10 लाख, सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला