
Girls Hostel Ground Report: एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीसरा शिक्षा सत्र शुरू गया है, लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दूर-दराज से आकर पढ़ने आने वाली छात्राओं (Girls Students) के लिए एमएलबी स्कूल (MLB School Campus) परिसर में तैयार छात्रावास (Girls Hostel) अब तक शुरू नहीं हो पाया है. 5 करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार इस छात्रावास को इंतजार है कि यहां छात्राएं आएं और रहें. लेकिन अभी तक यहां प्रवेश के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
2 साल से है तैयार
शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जरिए पीआईयू के माध्यम से इस छात्रावास को लगभग 2 साल पहले बनवाया था. इस छात्रावास की क्षमता 200 सीटर की है, लेकिन कुछ कमियों को दूर करने के उद्देश्य से यह अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है.
पिछले साल अप्रैल माह में इसे हैंड ओवर दिए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब नया सत्र भी आ गया. 200 छात्राओं के लिए बनाए गए इस छात्रावास को शुरू करने की कार्रवाई होते नजर नहीं आ रही है. वहीं जिन छात्राओं के लिए ये हॉस्टल बना है, उन्हें इस सत्र भी किराए के मकान में रहकर बिताना पड़ सकता है.
प्राचार्य का क्या कहना है?
वहीं इस मामले पर एमएलबी स्कूल की प्राचार्य अलका श्रीवास्तव ने एनडीटीवी को बताया कि पिछले 2 सालों से मामला अटका हुआ है. इस छात्रावास में कई कमियां होने पर नगर निगम के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया था. बताया जा रहा है कि जल्दी ही इसके ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कर दिया जाएगा और अगले एक महीने में इस छात्रावास को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : RBI on Gold Loan: गोल्ड लोन को लेकर आरबीआई ने किया ऐसा ऐलान कि मुथूट फाइनेंस समेत गिर गए इनके शेयर
यह भी पढ़ें : GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े