विज्ञापन

New Aadhar App: अब आधार की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म! सरकार ने जारी किया नया एप, जानिए क्या है खासियत

New Aadhar App: आधार को कई सरकारी पहलों का “आधार” (नींव) बताते हुए, वैष्णव ने भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में एआई और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) की भूमिका पर भी जोर दिया. उन्होंने हितधारकों को आगे के विकास को गति देने के लिए डीपीआई के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को एकीकृत करने के तरीके सुझाने के लिए आमंत्रित किया, जबकि गोपनीयता को केंद्र में रखा गया.

New Aadhar App: अब आधार की कॉपी लेकर घूमने की टेंशन खत्म! सरकार ने जारी किया नया एप, जानिए क्या है खासियत
New Aadhar App: नया आधार एप लॉन्च

New Aadhar App Launch: डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने एक नया आधार एप (New Aadhar App) लॉन्च किया. यह एप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा. इससे आधार कार्ड ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री (Electronics & Information Technology Minister ) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस एप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया.

आसान, तेज और अधिक सुरक्षित वेरफिकेशन

डिजिटल नवाचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने एप को आधार सत्यापन को आसान, तेज और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक कदम बताया.

GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े

वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, "नया आधार एप, मोबाइल एप के जरिए फेस आईडी प्रमाणीकरण. कोई भौतिक कार्ड नहीं, कोई फोटोकॉपी नहीं."

उन्होंने कहा कि एप उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा साझा करने का अधिकार उनकी सहमत‍ि से देता है. उन्होंने कहा, "अब केवल एक टैप से, उपयोगकर्ता केवल आवश्यक डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलता है."

PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान

क्या है विशेषता?

एप की एक खास विशेषता फेस आईडी प्रमाणीकरण है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है और सत्यापन को सहज बनाता है. आधार सत्यापन अब केवल एक क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है, बिल्कुल यूपीआई भुगतान की तरह.

मंत्री ने एक्स पर लिखा, "आधार सत्यापन यूपीआई भुगतान करने जितना ही सरल हो गया है. उपयोगकर्ता अब अपनी गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकते हैं."

इस नई प्रणाली के साथ, लोगों को अब होटलों, दुकानों, हवाई अड्डों या किसी अन्य सत्यापन बिंदु पर अपने आधार कार्ड की मुद्रित प्रतियां सौंपने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने जोर देकर कहा, "होटल के रिसेप्शन, दुकानों या यात्रा के दौरान आधार की फोटोकॉपी सौंपने की कोई आवश्यकता नहीं है."

यह एप वर्तमान में अपने बीटा परीक्षण चरण में है. इसे मजबूत गोपनीयता सुरक्षा उपायों के साथ डिजाइन किया गया है.

यह सुनिश्चित करता है कि आधार विवरण में जालसाजी, संपादन या दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है. जानकारी सुरक्षित रूप से और केवल उपयोगकर्ता की अनुमति से साझा की जाती है. 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card: राम-श्याम के फिंगर प्रिंट हो गए अदला-बदली, आधार कार्ड अपडेट करने को लगा रहे हैं चक्कर

यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: मेडिकल कॉलेज के लिए 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन, गाय-भैंस के लिए सब्सिडी, कैबिनेट की अहम बातें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close