विज्ञापन

GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: इस मैच में RR के खिलाफ मैच GT के लिए आईपीएल 2025 की अपनी चौथी जीत हासिल करने का मौका है. GT पिछले मैच में SRH पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद आगामी मैच में उतरेगी और RR पर जीत के साथ शीर्ष चार में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी, जिसने MI, RCB और SRH के खिलाफ पिछले तीन मैच जीते हैं. वहीं RR ने CSK और SRH के खिलाफ जीत के साथ वापसी की है.

GT vs RR: गुजरात vs राजस्थान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी जंग! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे है आंकड़े
GT vs RR, IPL 2025: गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स की जंग में कौन मारेगा बाजी?

IPL 2025, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटन्स (GT) चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और लगातार तीन गेम जीतकर आत्मविश्वास से भरे होंगे. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चार मैचों में दो जीत और इतनी ही हार का सामना किया है. वे तालिका में सातवें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया था. इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कांटे का होगा.

कहां खेला जाएगा GT और RR का मैच? (GT vs RR Match Time)

आईपीएल 2025 का 23वं मैच 9 अप्रैल को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटन्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा.

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (GT vs RR Narendra Modi Stadium Pitch Report)

अगर हम आईपीएल 2025 में अब तक इस मैदान पर खेले गए दो मैचों के नतीजों पर गौर करें तो मिट्टी के रंग में अंतर के कारण दोनों मौकों पर सतह ने अलग-अलग व्यवहार किया है. GT और PBKS के बीच पहला मैच लाल मिट्टी के विकेट पर खेला गया था, जिसमें दोनों पारियों में 200 से ज़्यादा रन बने और मैच में कुल 400 रन बने, जिससे विशेषज्ञों ने आने वाले मैचों में गेंदबाज़ों की भूमिका पर सवाल उठाए. 

वहीं GT और MI के बीच दूसरे मैच के लिए इस्तेमाल की गई सतह काली मिट्टी की विकेट थी, जिसमें कम उछाल था क्योंकि कुछ गेंदें नीचे रह गई थीं और गेंदबाज़ों ने गेम में आकर लंबी स्क्वायर बाउंड्री का पूरा इस्तेमाल किया. हालांकि GT 196 रन बनाने में सफल रही, लेकिन पिच पहले मैच की तरह सपाट नहीं थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दो मैचों के नतीजों को देखते हुए, यह कहना सुरक्षित है कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आगामी GT बनाम RR क्लैश के लिए किस तरह की पिच का इस्तेमाल किया जाता है# काली मिट्टी के विकेट पर 180-190 का स्कोर जीत का स्कोर माना जा सकता है, जबकि लाल मिट्टी के विकेट पर 210-220 का स्कोर बराबर स्कोर माना जाता है. खेल का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों टीमों की बल्लेबाजी लाइनअप अपने गेंदबाजों के लिए बोर्ड पर पर्याप्त रन बना पाती है या नहीं, भले ही विकेट बल्लेबाजों की मदद कर रहा हो और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही हो.

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हेड टू हेड के आंकड़े (GT vs RR Head To Head)

पिछले पांच मैचों की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने 4 जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 1 मैच जीते हैं. अब तक इस आमने-सामने की टक्कर में मुकाबला एकतरफ़ा रहा है, जहां GT ने RR को 6 में से 5 बार हराया है. वहीं RR की इकलौती जीत भी अहमदाबाद के इसी मैदान पर 2023 में आई थी.

गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (GT vs RR Weather Report)

जीटी बनाम आरआर मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने का अनुमान है.

KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां

गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (GT vs RR Key Players)

गुजरात को कगिसो रबाडा की कमी खलेगी जो निजी कारणों से साउथ अफ़्रीका लौट गए हैं. पिछले मैच में गुजरात ने वॉशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर भेजकर एक बड़ा दांव खेला था. ऐसे में इस मैच में भी वॉशिंगटन को मौक़ा मिल सकता है. वहीं राजस्थान के लिए अच्‍छी बात यह है कि उनके ओपनर यशस्‍वी जायसवाल फ़ॉर्म में लौट आए हैं. पंजाब किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने 67 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसकी वजह से टीम 200 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल कर पाई थी. RR के लिए समस्‍या उनका मध्‍य क्रम है, नीतीश राणा और रियान पराग अभी तक एक-आधे मैच को छोड़कर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके गेंदबाज़ अपनी भूमिका अच्‍छे से निभा रहे हैं.

गुजरात की ओर से बी साई सुदर्शन और जोस बटलर हैं. उनका शीर्ष क्रम पूरी तरह से जोश में है. GT की सबसे बड़ी ताक़त उनके टॉप 3 बल्लेबाज़ ही रहे हैं. GT के टॉप ऑर्डर ने इस सीज़न में अब तक लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हर मैच में उनके टॉप 3 में से कोई न कोई बल्लेबाज़ हाफ सेंचुरी लगाकर अंत तक टिकता रहता है, जिससे टीम को स्थिरता और गहराई मिली है. अब तक GT के टॉप 3 ने कुल 503 रन बनाए हैं, जो लीग में सबसे ज़्यादा है. साई सुदर्शन तो 191 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स में तीसरे नंबर पर हैं.

इन पर भी रहेंगी निगाहें

राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंका की स्पिन जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं. वह रन रोकने वाले स्पेशलिस्ट हैं और आखिरी के डेथ ओवर्स में भी 6 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी कर चुके हैं. वहीं हसरंगा पूरी तरह मिडल ओवर्स के विकेट चटकाते हैं. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. अब तक IPL 2025 में स्पिनर्स के ज़रिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली टीमों में RR दूसरे स्थान पर है. दोनों गेंदबाज़ों ने कुल 11 विकेट लिए हैं. 

राशिद ने इस सीज़न में अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है और वो उम्मीद करेंगे कि RR के ख़िलाफ़ वो अपनी पुरानी लय दोबारा हासिल करें. वहीं IPL 2025 में मोहम्मद सिराज ने शानदार वापसी करते हुए शुरुआती ओवर्स में विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी है. सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए है. इस सीज़न के पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी सिराज ही हैं. GT के नज़रिए से बात करें, तो उनका बॉलिंग अटैक भी पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टीम ने अब तक पावरप्ले में 8 विकेट चटकाए हैं.

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

GT और RR की संभावित प्लेइंग XI (GT vs RR Playing XI)

गुजरात टाइटंस संभावित XII GT Playing XII: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया/शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्‍थान रॉयल्‍स RR Playing XII : संजू सैमसन (कप्‍तान), 2. यशस्वी जायसवाल, 3. रियान पराग, 4. नितीश राणा, 5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6. शिमरोन हेटमायर, 7. शुभम दुबे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. महीश थीक्षाना, 11. संदीप शर्मा, 12. कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close