
Fire in Thread Factory Gwalior: ग्वालियर के व्यस्ततम इलाके महाराज बाड़ा के पास धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. ये धागा फैक्ट्री चावड़ी बजार के पास स्थित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के ऊपर मल्टी में लोग रहते थे. आग लगने के बाद मल्टी में रहने वाले लोगों ने घर से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं आग के दौरान घरों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. यहां दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. इस वजह से आग पर काबू पा लिया गया.
कई गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट
आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के दौरान लगभग 5 सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गए. बताया यह भी जा रहा है कि दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं. इस आग को बुझाने के लिए नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम समेत एयर फोर्स की फायर फाइटर टीम भी पहुंची थी.
आग कैसे लगी?
इस धागा कारखाने में आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. हादसे की जांच-पड़ताल हो रही है. बताया जा रहा है कि रहवासी क्षेत्र में फैक्ट्री का संचालन बड़ी लापरवाही है. ऐसे में कई लोगों की जान पर बात बन आयी थी. रात के बाद आग लगी थी, जिसे सुबह तक नहीं बुझाया जा सका था. सुबह भी मल्टी के कई हिस्सों में लपटें दिख रही थीं. जनकगंज इलाके के खासकी बाजार की इस घटना से स्थानीय रहवासी भयभीत हो गए थे.
यह भी पढ़ें : MP को सड़कों की सौगातें! CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
यह भी पढ़ें : गजब का आइडिया! छत और पोर्च में बिखेर दी हरियाली, घर में अब महंगी और जहरीली सब्जियों की No Entry
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने के बाद शिवपुरी की जनता के बीच पहुंचे सिंधिया, कहा- टाइगर जिंदा है, देखिए Video