विज्ञापन

Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से खेती बर्बाद! दुकानदार पर FIR दर्ज, मुआवजे के लिए धरने पर किसान

Fake Pesticides: आष्टा क्षेत्र के कई गांव के किसान तहसील कार्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं, किसानों का आरोप है कि नकली दवा डालने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. जब तक उन्हें मुआवजा का आश्वासन नहीं मिलेगा वह तहसील कार्यालय में धरना देते रहेंगे.

Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से खेती बर्बाद! दुकानदार पर FIR दर्ज, मुआवजे के लिए धरने पर किसान
Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से फसल बर्बाद

Fake Pesticides: किसानों को नकली और अमानक कीटनाशक दवा बेचने वाले दवा विक्रेताओ पर आष्टा पुलिस ने कार्यवाही की है. किसानों को नकली फफूंदनाशक दवा विक्रय करने पर उत्पादक “यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज” और स्थानीय विक्रेता “अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स” पर अपराध दर्ज किया गया है. आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि कृषकों को खराब गुणवत्ता की फफूंदनाशक दवा विक्रय करने के मामले में उत्पादक कंपनी एवं स्थानीय विक्रेता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. यह कार्रवाई आष्टा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है.

किसानों का धरना प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ आष्टा क्षेत्र के कई गांव के किसान तहसील कार्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं, किसानों का आरोप है कि नकली दवा डालने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. जब तक उन्हें मुआवजा का आश्वासन नहीं मिलेगा वह तहसील कार्यालय में धरना देते रहेंगे.

क्या है मामला?

किसानों द्वारा "सुपर-709" नामक फफूंदनाशक दवा की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी. जांच में पाया गया कि इस दवा का निर्माण यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर द्वारा किया गया था, जिसे अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा के माध्यम से कृषकों को बेचा गया.

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उप संचालक कृषि, सीहोर द्वारा संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु कंपनी द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया. यह कृत्य कीटनाशी अधिनियम, 1968 की धारा 3(क), 17, 18 एवं 29 का स्पष्ट उल्लंघन है.

इन तथ्यों के आधार पर थाना आष्टा में धारा 118(4) BNS, 29 कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में एफआईआर पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस ने सुष्मिता राय – प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर, विश्वास गोवर्धन धोने – सह-प्रबंधक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज और
 मुकेश पाटीदार – प्रोप्राइटर, अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा पर प्रकरण दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर लाएंगे सख्त कानून; शिवराज सिंह ने विदिशा कलेक्ट्रेट की पहल को सराहा

यह भी पढ़ें : CG News: भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ली, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : Phoolon Ki Kheti: फूलों की खेती से महक उठा मध्य प्रदेश; देश में तीसरे स्थान पर MP, ऐसे बढ़ा फूलों का उत्पादन

यह भी पढ़ें : MP Free Cycle Yojana: नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना; मध्य प्रदेश में इस बार इतने बच्चों को मिलेगी सौगात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close