
Fake Pesticides: किसानों को नकली और अमानक कीटनाशक दवा बेचने वाले दवा विक्रेताओ पर आष्टा पुलिस ने कार्यवाही की है. किसानों को नकली फफूंदनाशक दवा विक्रय करने पर उत्पादक “यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज” और स्थानीय विक्रेता “अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स” पर अपराध दर्ज किया गया है. आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि कृषकों को खराब गुणवत्ता की फफूंदनाशक दवा विक्रय करने के मामले में उत्पादक कंपनी एवं स्थानीय विक्रेता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. यह कार्रवाई आष्टा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है.
किसानों का धरना प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ आष्टा क्षेत्र के कई गांव के किसान तहसील कार्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं, किसानों का आरोप है कि नकली दवा डालने से उनकी फसल बर्बाद हो गई है. जब तक उन्हें मुआवजा का आश्वासन नहीं मिलेगा वह तहसील कार्यालय में धरना देते रहेंगे.
क्या है मामला?
किसानों द्वारा "सुपर-709" नामक फफूंदनाशक दवा की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी. जांच में पाया गया कि इस दवा का निर्माण यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर द्वारा किया गया था, जिसे अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा के माध्यम से कृषकों को बेचा गया.
इन तथ्यों के आधार पर थाना आष्टा में धारा 118(4) BNS, 29 कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में एफआईआर पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस ने सुष्मिता राय – प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर, विश्वास गोवर्धन धोने – सह-प्रबंधक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज और
मुकेश पाटीदार – प्रोप्राइटर, अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा पर प्रकरण दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर लाएंगे सख्त कानून; शिवराज सिंह ने विदिशा कलेक्ट्रेट की पहल को सराहा
यह भी पढ़ें : CG News: भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ली, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : Phoolon Ki Kheti: फूलों की खेती से महक उठा मध्य प्रदेश; देश में तीसरे स्थान पर MP, ऐसे बढ़ा फूलों का उत्पादन
यह भी पढ़ें : MP Free Cycle Yojana: नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना; मध्य प्रदेश में इस बार इतने बच्चों को मिलेगी सौगात