
Domestic Violence Video: इंदौर शहर में घरेलू हिंसा की शिकार एक पीड़िता का वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है, जिसमें पीड़िता को उसका पति दनादन थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. पीड़िता ने घर में पति की घरेलू हिंसा से तंग आकर खुद वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया.
Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान
लगातार सामने आ रहे हैं घरेलू हिंसा के शिकार महिला और पुरुषों के वीडियो
गौरतलब है घरेलू हिंसा के शिकार महिला और पुरुषों के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. किसी वीडियो में पति, तो किसी में महिला पति की हिंसा की शिकार है. परिवार में लगातार बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामले चिंताजनक है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों समान रुप से पीड़ित दिख रहे हैं.
मारपीट से त्रस्त होकर पीड़िता ने पति की हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया
रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घरेलू हिंसा का नया वीडियो इंदौर जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. घरेलू हिंसा की शिकार पीड़िता ने पति की मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. पीड़ित महिला ने मारपीट से त्रस्त होकर पति की हरकतों का वीडियो पुलिस को दिखाते हुए अब कार्रवाई की मांग की है.
पुलिसवाला हो तो ऐसा, सड़क पर दर्द से छटपटा रहा था बुजुर्ग, सीपीआर देकर बचा ली जान
मेरठ की मुस्कान की घटना के बाद पत्नी पीड़ित पतियों की खबरों की बाढ़ आ गई
गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से लगातार पत्नी पीड़ित घरेलू हिंसा की खबरें छाई हुई है. इसकी शुरूआत मेरठ की मुस्कान की घटना प्रमुख है, जिसमें उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और पति की लाश को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंडट से पैक कर दिया था.
ये भी पढ़ें-गांजा की तस्करी कर रहे थे पुलिसकर्मी, हिरासत में कांस्टेबल और डायल 112 ड्राइवर ने कबूले अपराध