
Sagar Railway Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के भूतेश्वर मंदिर के पास स्थित रेलवे फाटक पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक 12 वर्षीय नाबालिग बालक ने गलती से एक चारपहिया वाहन स्टार्ट कर दिया, जो सीधे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया और बीच पटरी पर जाकर बंद हो गया. यह घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. इसी दौरान कुछ रेलवे कर्मियों ने गाड़ी को देख लिया और तुरंत सामने से आती ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा होने से रोक लिया.
गुजरने वाली थी एक्सप्रेस ट्रेन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय कार पटरी पर फंसी हुई थी, उसी समय दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरने वाली थी. हालांकि, समय रहते फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. उन्होंने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेलवे सूत्रों का कहना है कि यदि कुछ पल की भी देरी होती, तो एक भीषण दुर्घटना हो सकती थी. इस घटनाक्रम के बाद रेलवे सुरक्षा मानकों और ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में 68 ASI का हुआ प्रमोशन, सब इंस्पेक्टर बनने वालों की DGP ने जारी की सूची
स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक के आसपास बच्चों और नागरिकों की बेरोकटोक आवाजाही पर निगरानी की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें. रेलवे प्रशासन ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे गेट पर तैनात कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की जा रही है, जिनकी सजगता से एक मासूम की जान बच गई.
ये भी पढ़ें :- Sawan 2025: रतलाम के इस मंदिर में कोबरा के 10 बच्चों ने जमाया डेरा, सावन मास में 'नाग देवता' के दर्शन को उमड़ी भीड़