विज्ञापन

नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर लाएंगे सख्त कानून; शिवराज सिंह ने विदिशा कलेक्ट्रेट की पहल को सराहा

Shivraj Singh Chauhan: केन्द्रीय कृषि मंत्री ने नकली खाद, बीज और कीटनाशकों पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि "नकली खाद, बीज बनाने वाली कंपनियों पर सिर्फ जुर्माना नहीं, सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो. लाइसेंस रद्द करने से बात नहीं बनेगी, ठोस और निर्णायक कदम जरूरी. कार्रवाई महज दुकानदारों तक सीमित न रहे, पूरे नेटवर्क, सोर्स की जांच हो.

नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर लाएंगे सख्त कानून; शिवराज सिंह ने विदिशा कलेक्ट्रेट की पहल को सराहा
Shivraj Singh Chauhan: विदिशा में शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में दिशा समिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीज वितरण व्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई. गंजबासौदा में घटिया सोयाबीन बीज की शिकायत भी पर उन्होंने चिंता प्रकट की. भंडारण प्रणाली और किसानों द्वारा बीज खरीद की प्रक्रिया पर पूरी रिपोर्ट मांगी. शिवराज सिंह अधिकारियों के जवाबों से संतुष्ट नहीं दिखे. वे सवालों पर टालमटोल से नाराज़ दिखे. मौजूदा सीजन के डेटा पर भी अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया और माताओं-बालकों की सुविधा के लिए बनाए गए “महिला आंचल कक्ष” का उद्घाटन किया

अधिकारियों की लगा दी क्लास

केंद्रीय कृष मंत्री ने कहा कि "हमारे अफसर अगर ये ही नहीं बता पा रहे हैं कि, सोयाबीन के कितने बीज की जरूरत थी, तो फिर किसानों का भला कहां से होगा. इसका मतलब अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं, कुछ नहीं करते." उन्होंने बीज निगम के अफसरों से सवाल किया कि "किसानों के लिए आपने क्या पहल की? टारगेट कौन निर्धारित करता है? कितने किसान हैं, कितने क्षेत्र में सोयाबीन की बोवाई होगी, क्या इसका अनुमान लगाया गया है? शिवराज सिंह ने कहा कि जब अधिकारी सही जानकारी नहीं दे पाएंगे, तो किसानों की मदद कैसे होगी. 

सख्त कानून लाएंगे

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने नकली खाद, बीज और कीटनाशकों पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि "नकली खाद, बीज बनाने वाली कंपनियों पर सिर्फ जुर्माना नहीं, सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो. लाइसेंस रद्द करने से बात नहीं बनेगी, ठोस और निर्णायक कदम जरूरी. कार्रवाई महज दुकानदारों तक सीमित न रहे, पूरे नेटवर्क, सोर्स की जांच हो. DAP की खरीद के साथ किसानों पर जबरन अन्य उत्पाद थोपना बंद हो. जो नकली खाद, बीज पकड़े गए हैं, उनकी ठीक-ढंग से जांच हो और दोषियों को सज़ा मिले. अगले सत्र में नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर कठोर कानून लाएंगे."

कृषि मंत्री ने रबी सीजन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि "यह सुनिश्चित हो कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, मैं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर रहा हूं कि आपका काम है आप देखें. काम की गुणवत्ता को जरूर जांचे. जब आप करेंगे तो करने वाले भी डरेंगे. यदि दिल में काम की तड़प है तो तपना पड़ेगा. पीएम आवास, ग्रामीण सड़क जैसे काम ढंग से हो रहे है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग आपको करनी है. मैं पूरे देश में घूम रहा हूं, किसानों से मिल रहा हूं, लखपति दीदियों से मिल करा हूं. सेवा की ललक होनी चाहिए मन में."

विदिशा कलेक्ट्रेट की इस पहल को सराहा

शिवराज सिंह चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाए गए “महिला आंचल कक्ष” का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि "यह कक्ष विशेष रूप से माताओं और छोटे बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है — जहां स्तनपान, शिशु देखभाल और आराम की सुविधाएं उपलब्ध हैं. विदिशा कलेक्ट्रेड कार्यालय ने बहुत ही प्रशंसनीय व मानवीय पहल की है. कार्यालय आने वाली बहनें, जिनके छोटे बच्चें हैं, उनके लिए अलग से फीडिंग रूम बनाया गया है. मैं, इस संवेदनशील और प्रेरणादयक पहल के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं."

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने लाडली बहनों को दी सौगात, 26वीं किस्त जारी, गैस सिलेंडर के पैसे भी खाते में ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : Rust in Tricycles: बेसहारों के सहारे में घोटाला! पहले धूप और अब बारिश में खराब हो रही हैं ट्राई साईकिलें

यह भी पढ़ें : SRIMSR: सीबीआई की FIR के बाद मान्यता पर तलवार! Zero ईयर घोषित हो सकता है रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का ये सत्र

यह भी पढ़ें : Maratha Military Landscape: यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में मराठा मिलिट्री लैंडस्केप; क्यों खास हैं ये किले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close