विज्ञापन

Mauganj News: अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, कलेक्टर ने 3 करोड़ 32 हजार रुपये वसूलने के दिए आदेश, क्या है मामला?

Mauganj News: जिला प्रशासन की गठित जांच समिति ने गोपला गांव में निरीक्षण किया था, जहां कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फर्शी पत्थर, बोल्डर और अन्य खनिजों का अवैध उत्खनन किया. यही नहीं, उसने कई नए खनन स्थल भी गैरकानूनी तरीके से खोल दिए थे. अब मऊगंज कलेक्टर ने एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

Mauganj News: अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, कलेक्टर ने 3 करोड़ 32 हजार रुपये वसूलने के दिए आदेश, क्या है मामला?
Mauganj News: खनन माफिया पर एक्शन, मऊगंज कलेक्टर दिए ये आदेश

Mauganj Collector Order: मऊगंज जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज माफिया पर शिकंजा कस दिया है. गोपला गांव निवासी सुशील पटेल पर 3 करोड़ 32 हजार रुपये की भारी-भरकम वसूली का आदेश जारी हुआ है. कलेक्टर संजय कुमार जैन ने हनुमना तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि आरोपी की चल और अचल संपत्तियों को तत्काल चिह्नित कर वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की जाए. इस मामले में आरोपी सुशील पटेल पर एफआईआर भी हुई थी, क्योंकि उसने वहां किए जा रहे अवैध खनन को लेकर सरपंच को धमकी भी दी थी जिसका वीडियो भी उस समय वायरल हुआ था.

क्या है मामला?

मऊगंज के गोपला में अवैध उत्खनन के मामले को एनडीटीवी ने प्रमुखता से उठाया था. हमारी खबर के बाद तात्कालिक कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने 1.5 करोड़ का जुर्माना लगाया था. वहीं अब तय समय सीमा में जुर्माने की राशि जमा न करने पर आरोपी सुशील पटेल की जुर्माना राशि दो गुना 3 करोड़ 22 हजार रुपये के साथ ही चल अचल संपत्ति को चिन्हित करते हुए हनुमना तहसीलदार मणिराज बागरी को एक्शन लेने का आदेश दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशील पटेल पर पहले भी 1.50 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई थी. लेकिन नियत समय पर भुगतान न करने के कारण यह राशि अब बढ़कर 3 करोड़ 32 हजार रुपये तक पहुंच गई है.

जिला प्रशासन की गठित जांच समिति ने गोपला गांव में निरीक्षण किया था, जहां कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फर्शी पत्थर, बोल्डर और अन्य खनिजों का अवैध उत्खनन किया. यही नहीं, उसने कई नए खनन स्थल भी गैरकानूनी तरीके से खोल दिए थे और पूर्व खनन क्षेत्रों में बिना अनुमति खनिजों का भंडारण भी कर लिया था.

कलेक्टर ने क्या कहा?

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खनिज माफियाओं के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Mauganj News: मऊगंज की नईगढ़ी थाने में इंसाफ मांगना बना अपराध! मृतक के परिजनों से बर्बरता, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : Crime News: सुमित हत्याकांड; BJP नेता की गिरफ्तारी से मऊगंज में मचा सियासी भूचाल, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : NGT ने कठौंदा वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट से मांगा जवाब; धूल से बढ़ी परेशानी, रिपोर्ट में थी ये खामियां

यह भी पढ़ें : Indore News: न्यायमित्र बने इंदौर मेयर; एक बार फिर कोर्ट में रखी बात, जानिए ट्रैफिक जाम पर क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close