विज्ञापन

अपने ही जीवित होने का महिला को देना पड़ा सबूत, कलेक्टर के पास पहुंची वृद्ध महिला, जानें - पूरा मामला

Umaria News: उमरिया में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक वृद्ध महिला पहुंच गई और कहने लगी कि मैं जिंदा हूं. उसने आरोप लगाया कि सरकारी कागज में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. इसलिए वो अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए आई है.

अपने ही जीवित होने का महिला को देना पड़ा सबूत, कलेक्टर के पास पहुंची वृद्ध महिला, जानें - पूरा मामला
अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंची महिला

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला. जिले के ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा महिला को सरकारी कागज (Government Documents) में मृत घोषित करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को जिले में हुई जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया. उसका आरोप था कि सरकारी कागज में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. उसने कहा कि उसे सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

मामला उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद का है, जहां एक वृद्ध महिला को समग्र आइडी में ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा तकरीबन आठ साल पहले मृत घोषित कर दिया गया था. इस वजह से महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मानपुर नगर परिषद पहले ग्राम पंचायत मानपुर हुआ करती थी. तब से लेकर अब तक सरकारी सिस्टम की लापरवाही का शिकार महिला अधिकारों के दफ्तरों में अपने जीवित होने का सबूत दे रही है.

अधिकारी ने कही जांच की बात

महिला की शिकायत के बाद अधिकारी ने मामले में जांच की बात कही है. जांच के बाद महिला को सभी सरकारी लाभ दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, कलेक्टर ने 3 करोड़ 32 हजार रुपये वसूलने के दिए आदेश, क्या है मामला?

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार पर प्लेसमेंट एजेंसियों के भरोसे है सरकार !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close