Digvijay Singh SIR Statement: चुनाव आयोग ने बिहार के बाद मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा की है. इस मामले में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि आयोग सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा और इसका सीधा फायदा भाजपा को हो रहा है.
आधार कार्ड पर उठाया सवाल
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में आधार कार्ड को मान्य पहचान पत्र माना जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक इसे पूरे देश में लागू करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए. उन्होंने इसे “सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन” बताया.
'डिजिटल वेरिफिकेशन सभी दलों को मिले अधिकार'
उन्होंने मांग रखी कि वोटर लिस्ट की डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा सभी राजनीतिक दलों को दी जानी चाहिए. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी एक मतदाता का नाम दो जगह दर्ज तो नहीं है. उनका कहना है कि अगर पारदर्शिता की बात होती है, तो यह सुविधा सिर्फ सरकारी सिस्टम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- UPSC की तरह MP में सरकारी नौकरी के लिए एक Exam; CM मोहन का ऐलान- कर्मचारी आयोग बनाएंगे
सिंधिया पर फिर कसा तंज
दिग्विजय सिंह ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सीधा तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में पले-बढ़े और पार्टी से सब कुछ पाया, वही आज पद के लालच में विचारधारा छोड़कर चले गए.
'सड़क पर उतरने का वादा कहां गया?'
उन्होंने सिंधिया की पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा कि जो कहते थे कि अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरेंगे, वे अब सड़क पर क्यों नहीं आ रहे? क्या अब उन्हें किसी ने रोक दिया है?
ये भी पढ़ें- MP SIR 2025: बिहार के बाद एमपी में भी अपडेट होगी वोटर लिस्ट, चुनाव आयुक्त ने बताया पूरा ब्लूप्रिंट