SIR controversy Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर बढ़ती राजनीतिक गर्माहट के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को सूरजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. दीपक बैज ने चुनावी प्रक्रियाओं, कानून-व्यवस्था, जाति प्रमाण पत्र विवाद और विकास कार्यों की पोल खोलते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
“भाजपा कर रही वोट चोरी”
दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में सबसे पहले SIR का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस प्रक्रिया को बेहद गंभीरता से ले रही है और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में BLO के साथ बूथों की निगरानी कर रहे हैं. बैज का आरोप था कि "SIR के बहाने भाजपा वोट चोरी का काम कर रही है". उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी SIR हुआ था, लेकिन तब किसी ने विरोध नहीं किया था, जबकि इस बार पूरा विपक्ष इसे लेकर एकजुट है.
निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधा. उनका कहना था कि आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रक्रियाओं से जनता का भरोसा कमजोर होता है और कांग्रेस इसे सड़क से सदन तक उठाएगी.
प्रतापपुर विधायक के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर बयान
प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते के फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत पर भी बैज ने स्पष्ट कहा कि यदि समाज सवाल उठा रहा है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराए. उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र सार्वजनिक किया जाए ताकि समाज और वोटर का विश्वास बना रहे.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत होकर ढाबे पर 'नगर सैनिक' ने किया गाली गलौज, रोकने पर धमकाते हुए बोला मुख्यमंत्री मेरे ‘मामा' है
कांग्रेस संगठन में युवाओं को मिला बड़ा मौका
दीपक बैज ने कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह सूची पूरी तरह संतुलित है और इसमें बड़ी संख्या में युवाओं को मौका दिया गया है. बैज ने दावा किया कि यह नई टीम 2028 में कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का गंभीर सवाल
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है. बैज के अनुसार, कांग्रेस की लड़ाई अब और आक्रामक होगी और जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल में ही भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गई है और आम लोगों का विश्वास खो चुकी है.
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा: पति-पत्नी की मौत, 4 माह के बच्चे समेत 4 घायल; मां शारदा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
बदहाल सड़कें और कागजों में विकास का दावा
दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ की सड़कों की दुर्दशा पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विकास केवल कागजों पर हो रहा है, जमीन पर कुछ नजर नहीं आता. महतारी बंधन योजना के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है और सरकार के पास वास्तविक विकास की कोई योजना नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सूरजपुर दौरे में सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में वे किसानों, बेरोजगारी और धान खरीदी जैसे बड़े मुद्दे उठाएंगे. महंत का आरोप था कि मनरेगा का काम ठप है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, और प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं. महंत ने कहा कि धान खरीदी में भाजपा से जुड़े लोगों को भर्ती किया जा रहा है और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी गंभीर मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाकर सरकार को घेरा जाएगा.