देवरी विधानसभा ने जिले में सबसे तेज गति से SIR सर्वे पूरा कर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. केवल समय से पहले काम खत्म नहीं हुआ, बल्कि टीमवर्क और नई रणनीति के चलते पूरे क्षेत्र ने 100% सर्वे का लक्ष्य हासिल कर बाकी क्षेत्रों से बाजी मार ली. कलेक्टर ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को सराहा है.
देवरी ने बनाया जिले में नंबर-1 बनने का रिकॉर्ड
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाए जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR सर्वे) में देवरी विधानसभा क्षेत्र ने सबसे पहले 100 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा कर दिया. समय से पहले लक्ष्य हासिल होने पर कलेक्टर संदीप जीआर ने एसडीएम मुनव्वर खान, तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया और पूरी सर्वे टीम को बधाई दी.
खास रणनीति और नए तरीके से मिली सफलता
एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि सर्वे को समय सीमा से पहले पूरा करने के लिए एक नई रणनीति तैयार की गई. काम को चरणबद्ध तरीके से बांटा गया और हर टीम को स्पष्ट लक्ष्य दिया गया, जिससे सर्वे तेज गति से आगे बढ़ता रहा.
दो तहसीलों में 2.20 लाख से ज्यादा मतदाताओं का सर्वे
देवरी विधानसभा क्षेत्र में देवरी और केसली तहसीलों के कुल 2,20,179 मतदाताओं का सर्वे किया गया. इसके लिए 255 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां 700 से अधिक मतदाता थे, वहां अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया. इसमें सहायक बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, सचिव, शिक्षक और अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल थे.
कंट्रोल रूम और हर दो घंटे की मॉनिटरिंग
सर्वे के दौरान नियंत्रण बनाए रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया. हर 2 घंटे में सर्वे की स्थिति की रिपोर्ट ली जाती थी. जहां भी किसी प्रकार की समस्या आई, वहां तुरंत अधिकारी और तहसीलदार को भेजकर समाधान कराया गया. इसी सख्त मॉनिटरिंग के कारण सर्वे 29 नवंबर को ही पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें- MP Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के पहले दिन ही भारी हंगामा, कफ सिरप से मासूमों की मौतों पर घमासान
सर्वे में 11 हजार अनुपस्थित, 3 हजार मृत पाए गए
सर्वे के दौरान लगभग 11,000 मतदाता अनुपस्थित मिले और करीब 3,000 मतदाता ऐसे पाए गए जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, लेकिन उनके नाम सूची में दर्ज थे. 4 दिसंबर के बाद इन अनुपस्थित मतदाताओं का दोबारा सत्यापन किया जाएगा और मृत तथा असत्यापित नाम सूची से हटाए जाएंगे.
टीमवर्क की जीत- कलेक्टर ने की खुलकर प्रशंसा
देवरी विधानसभा ने जिले में सबसे पहले सर्वे पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क, नवाचार और योजनाबद्ध काम का परिणाम है. उन्होंने एसडीएम मुनव्वर खान, तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया और पूरी सर्वे टीम को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- पानी की टंकी पर चढ़ा युवक; कपड़े उतारकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस-परिजन परेशान- देखें VIDEO