Demand to make Sihora District: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले के सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब और उग्र हो गया है. 9 दिसंबर से शुरू हुए इस आंदोलन में खितौला से लेकर सिहोरा (Demand to make Sihora district) तक पूरा बाजार लगातार पूरी तरह बंद रहा. पहले ही दिन सभी निजी स्कूलों में अघोषित अवकाश घोषित कर दिया गया था, बाजार बंद रहे और आंदोलनकारी वाहन रैली निकाल सड़कों पर घूम रहे हैं.
आंदोलनकारियों में बढ़ी नाराजग, तनावपूर्ण बना माहौल
आंदोलन के दौरान आमरण अनशन पर बैठे आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद साहू की तबीयत बिगड़ने से माहौल और तनावपूर्ण हो गया. उनकी तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही आंदोलनकारियों में नाराजगी और बढ़ गई. इसी बीच, सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग को हर वर्ग का समर्थन मिलने लगा है.
मुख्यमंत्री का दहन किया पुतला
गुस्साए आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया और सरकार से तत्काल सिहोरा को जिला घोषित करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से लंबित यह मांग अब और प्रतीक्षा सहन नहीं कर सकती.
आंदोलनकारियों की चेतावनी
फिलहाल प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है, लेकिन आंदोलनकारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक सिहोरा को जिला घोषित नहीं किया जाता, उनका धरना और आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: नदी किनारे बेखौफ चल रहा था शराब बनाने का कारोबार, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख से अधिक का कच्चा माल नष्ट