विज्ञापन

Bhopal: बाल-बाल बची 4 जवानों की जान, नाइट ड्यूटी के दौरान बड़ा हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर

Bhopal Accident: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी चालक पूरी तरह नशे में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Bhopal: बाल-बाल बची 4 जवानों की जान, नाइट ड्यूटी के दौरान बड़ा हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर

Bhopal Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाइट ड्यूटी के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस हादसे में पुलिस के 4 जवानों की जान बाल-बाल बची. दरअल, बुधवार की देर रात पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी अचानक शराब के नशे में धुत एक वाहन चालक ने तेज रफ्तार से आकर पुलिस की गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी.

बाल-बाल बची 4 जवानों की जान

टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए, लेकिन पुलिस के चारों जवान सुरक्षित रहे और किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई. हादसे के बाद चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया.

नशे में था वाहन चालक

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी चालक पूरी तरह नशे में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

नक्सल विरोधी ड्यूटी से लौट रहे थे जवान

जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी पूरा कर लौट रहा था. जवान बीडी-डीएस वाहन (MP 03 A 4883) में सवार होकर मुरैना वापसी के दौरान बांदरी के पास झिंझनी घाटी में सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और डॉग मास्टर समेत चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: MP Govt Strict order: रात 12 बजे पुलिसकर्मी नहीं करेंगे लंबी दूरी की यात्रा, सागर भीषण सड़क हादसे के बाद गृह विभाग का सख्त आदेश

ये भी पढ़ें: नौकरी और लाखों रुपये का लालच, महीनों से चल रहा था धर्म परिवर्तन का जाल, पुलिस ने मारा छापा, लोग 6 गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close