Content Credit- Priya Sharma
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
'न कोई दिखावा, न कोई शोर' सादगी और ईमानदारी है इनकी पहचान... जानिए क्यों चर्चा में हैं MP के ये IAS अधिकारी?
मध्य प्रदेश में एक युवा IAS अधिकारी अपनी कार्यशैली और नवाचारों के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
इस IAS अधिकारी में जनता के लिए समर्पण छिपा है. मध्य प्रदेश में इनकी पहचान सादगी और ईमानदारी के लिए होती है.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
इस अधिकारी की जहां भी पोस्टिंग मिली है, वहां कमाल कर दिखाया है.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
ये अधिकारी कोई और नहीं बल्कि अशोकनगर के कलेक्टर आदित्य सिंह हैं. यह 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
कलेक्टर आदित्य सिंह का जन्म 8 मार्च 1990 को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ है.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
उन्होंने रीवा के ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कोटा स्थित DAV स्कूल से की.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
इसके बाद IIT की तैयारी के लिए दो साल कोटा में पढ़ाई की. वहीं 2012 में आईआईटी रुड़की से BTech किया.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी दिल्ली से की. उन्होंने 2014 में प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया 47 रैंक हासिल की.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
आदित्य सिंह की पहली पोस्टिंग टीकमगढ़ के जतारा में SDM पद पर हुई. फिर मंदसौर जिला पंचायत CEO बने.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
इसके बाद होशंगाबाद में जिला पंचायत सीईओ के पद पर और फिर भोपाल Smart City के सीईओ बने.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
इसके बाद गुना ADM के पद पर पदस्थ हुए और विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के उप सचिव भी रहे.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद आदित्य सिंह को हरदा जिले की कलेक्टर पद की कमान दी गई.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
वो कलेक्टर के रूप में फरवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक पदस्थ रहे. अप्रैल 2025 से उन्होंने अशोकनगर कलेक्टर पद की कमान संभाली.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
आदित्य सिंह की जहां भी पोस्टिंग हुई, वहां शानदार काम किया.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
अशोकनगर में सबसे पहले SIR का 100 प्रतिशत डिजिटिलाइजेशन का काम पूरा कर मिसाल पेश की.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
उनके नेतृत्व में अशोकनगर में रेवा शक्ति अभियान और हृदय अभियान, सीता रसोई चलाया जा रहा है.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
आदित्य सिंह अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं. वो अशोकनगर में लगातार साइकिल से भ्रमण करते हैं और जनता तक पहुंचते हैं.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
वो लोगों से हाल-चाल जानते हैं और परेशानियों को तुरंत हल करते हैं.
Photo Credit-Swdesh Sharma/ NDTV
ये भी देखें
Mysterious Fort: MP का शीश महल! भटकती आत्मा, छनकती पायल, जानिए रात में कार के पीछे दौड़ती है लाल जोड़े में दुल्हन की कहानी
Click Here