Strict order of MP Home Department: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Sagar Horrific Road Accident) हो गया, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया. श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शोकाकुल परिजनों को संवेदनाएं दी. वहीं इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त आदेश जारी करते हुए रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच पुलिसकर्मियों को लंबी दूरी की यात्रा करने रोक लगा दी है.
पुलिसकर्मी इस समय में नहीं करेंगे लंबी दूरी की यात्रा
सागर में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद गृह विभाग हरकत में आ गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने निर्देश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, अब रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच पुलिसकर्मी लंबी दूरी की यात्रा नहीं करेंगे.

गृह विभाग ने जारी किया सख्त आदेश
मकवाना ने कहा कि रात के समय हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और उनकी ड्यूटी के दौरान होने वाली थकान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. गृह विभाग ने सभी जिला इकाइयों को निर्देश भेजकर आदेश का कड़ाई से पालन कराने को कहा है.
आदेश में कहा गया है कि देर रात थकान, झपकी और प्रतिक्रिया क्षमता कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. अनिवार्य परिस्थितियों में ही यात्रा की अनुमति होगी, वह भी तब जब चालक पूरी तरह फिट और सतर्क हो. सभी जिलों के एसपी और इकाइयों को आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
भीषण सड़क हादसे में 4 जवानों की हुई थी मौत
बता दें कि मुरैना बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम ड्यूटी कर लौट रही थी. इस दौरान सागर जिले के बांदरी और मालथौन के बीच NH 44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, पुलिस का वाहन एक कंटेनर से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
शुरुआती जांच में बताया गया कि यह हादसा तेज रफ्तार या चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ है.