Loksabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा क्षेत्र सीधी (Sidhi Loksabha Seat) के चुनावी दौरे पर आज आ रहे हैं. यहां वे खास तौर पर क्षत्रिय वोटरों को साधने की पूरी कवायद करेंगे. क्योंकि BJP के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह पार्टी से बगावत कर स्वयं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी बनकर सीधी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं.
सिंगरौली एवं सीधी में करेंगे जनसभाएं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज 6 अप्रैल को सिंगरौली आएंगे. यहां वे सिंगरौली , देवसर और चितरंगी, तथा धौहनी विधानसभा क्षेत्र के आधे हिस्से को साधते हुए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंगरौली में भाजपा का खासा प्रभाव बना हुआ है. विधानसभा से लेकर लोकसभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को अच्छा खासा समर्थन अभी तक मिलता रहा है. सीधी जिले की चार विधानसभा सीट सीधी , सिहावल ,चुरहट एवं धौहनी में क्षत्रिय वर्ग के मतदाताओं की संख्या काफी है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह भाजपा से त्यागपत्र देकर स्वयं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में सीधी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय वर्ग के वोटरों की संभावना अजय प्रताप सिंह की ओर जाने की बनी हुई है. ऐसे में सियासी समीकरण को देखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीधी में विशेष बैठक करेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. करीब 4 घंटे से अधिक समय तक रक्षा मंत्री सीधी मुख्यालय में रहेंगे. क्षत्रिय वर्ग के साथ भी एक बैठक होने की तैयारी चल रही है.
टिकट वितरण से नाराज है क्षत्रिय वर्ग
सीधी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा कई सालों से ब्राह्मण वर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया जा रहा है. गोविंद मिश्रा , रीति पाठक और अब डॉ राजेश मिश्रा पर पार्टी ने अपना भरोसा जताया है. ऐसे में सीधी का क्षत्रिय वर्ग BJP के टिकट वितरण के प्रक्रिया से भीतर ही भीतर नाखुश हैं. भाजपा के साथ होने के बावजूद भी वह भाजपा का नहीं है, इस बात की जानकारी होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीधी भेज कर क्षत्रिय वर्ग को साधने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में राजनाथ सिंह की जनसभा कितनी कारगर होगी, यह सीधी लोकसभा क्षेत्र का परिणाम ही तय करेगा.
सिंगरौली सीधी का दौरा कार्यक्रम
सीधी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली आएंगे. बैढ़न में जनसभा करने के बाद वायुयान से सीधी पनवार हवाई पट्टी दोपहर 1.20 पर पहुंचेंगे. 2:30 बजे तक भोजन के लिए समय आरक्षित है इसके बाद फिर 2. 30 से 3.30 बजे सीधी कोर कमेटी की बैठक एवं लोकतंत्र सेनानियों से भेंट ,इसके बाद तीन 4.30 बजे तक प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक 4:30 से 5:30 बजे तक सम्राट चौक स्थित पार्किंग स्थल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5:45 बजे पनवार हवाई पट्टी पहुंच कर वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.