विज्ञापन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उमरिया में विनिर्माण इकाई के लिए ‘बीईएमएल रेल हब' की आधारशिला रखी

BEML Rail Hub: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उमरिया में विनिर्माण इकाई के लिए ‘बीईएमएल रेल हब' की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री समेत अन्य मंत्री मौजूद थे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उमरिया में विनिर्माण इकाई के लिए ‘बीईएमएल रेल हब' की आधारशिला रखी

Madhya Pradesh Hindi News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड'  की रेल कोच इकाई (BEML Rail Hub) का भूमिपूजन किया. इस मौके पर औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम व  कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, बीईएमएल के अध्यक्ष शांतनु राय सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

इस परियोजना का नाम ‘ब्रह्मा' (BEML Rail Hub for Manufacturing) रखा गया है. इसकी प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष होगी, जिसे 5 वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रतिवर्ष किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि ब्रह्मा परियोजना पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया' और ‘आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्यों के तहत काम करेगा. वहीं संयंत्र में उपयोग होने वाली अधिकांश तकनीक और सामग्री भारत में ही विकसित और निर्मित की जाएगी.

अश्विनी वैष्णव का वीडियो संदेश किया गया प्रसारित

कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक वीडियो संदेश प्रसारित किया गया. साथ ही ‘ब्रह्मा' परियोजना पर केन्द्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित संयंत्र का 3डी चित्रण और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए गए.

Defence Minister Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए सीएम मोहन यादव.

CM मोहन ने रक्षा मंत्री का स्वागत किया

सबसे पहले राजनाथ सिंह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षा मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक साथ रायसेन के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़े: Dial 100 Service Closed: 15 अगस्त से डायल 100 सेवा होगी बंद, अब MP में दौड़ेगी नई डायल 112

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close