Datia Vaccination Child Death: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम ककरऊआ में आशा कार्यकर्ता द्वारा किए गए टीकाकरण के बाद एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव में पांच बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के कुछ समय बाद ही डेढ़ वर्ष के एक बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं चार अन्य बच्चों की तबीयत खराब है, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी नाराजगी.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में शिकायत लेकर दतिया कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि वैक्सीन लगाने में गंभीर चूक हुई, जिसकी वजह से एक मासूम की जान चली गई और चार अस्पताल में भर्ती हैं.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. उधर, मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की मौत का वास्तविक कारण सामने आएगा.