![MP में 75% Film शूट करने पर 2 करोड़ की सब्सिड़ी, जानिए नई फिल्म व पर्यटन पॉलिसी में क्या कुछ है? MP में 75% Film शूट करने पर 2 करोड़ की सब्सिड़ी, जानिए नई फिल्म व पर्यटन पॉलिसी में क्या कुछ है?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/lb92jgcg_mp-cabinet-meeting-approval-of-film-tourism-policy-2025-and-tourism-policy-2025_625x300_12_February_25.jpg?downsize=773:435)
MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक (Cabinet Meething) में कैबिनेट ने प्रदेश को फिल्म पर्यटन अनुकूल राज्य बनाने और राज्य में फिल्म उद्योग के माध्यम से अधिकाधिक निवेश एवं रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के उद्धेश्य से मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 (Film Tourism Policy 2025) और पर्यटन नीति 2025 (Tourism Policy 2025) की स्वीकृति दी. मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 के तहत समग्र सिनेमा उद्योग का विकास, स्थानीय प्रतिभाओं, क्षेत्रीय भाषाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गयी है. नीति अंतर्गत फिल्म शूटिंग अनुमतियों को सिंगल विण्डो सिस्टम अंतर्गत किया जाकर पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के तहत शामिल किया गया है.
कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 11, 2025
मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति - 2025 को मिली मंजूरी
ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक व्यक्तित्वों पर आधारित फिल्मों के लिए अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @KailashOnline@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/9S3nWV5B27
स्थानीय भाषा और महिला केंद्रित फिल्म पर एक्सट्रा सब्सिडी
स्थानीय और जनजातीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए मालवी, बुंदेलखंडी, बघेलखंडी, निमाडी, गोंडी, भीली, कोरकू जैसी स्थानीय भाषाओं पर आधारित फिल्मों के लिए 10% अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान किया गया है. बच्चों के सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए विशेष अनुदान 10% दिया जायेगा. महिला केंद्रित फिल्मों के लिए 10% अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था की गयी हैं. क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए मराठी, बंगाली, आदि क्षेत्रीय भाषाओं मे फिल्म निर्माण पर 10% अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जायेगा.
Did you know the breathtaking scenes of Bhool Bhulaiyaa 3 were filmed in India's tinseltown, Orchha?
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) November 25, 2024
Believe us, no cinematic enhancement could truly capture the unparalleled beauty of this destination. Orchha's splendour is beyond imagination, offering a blend of culture,… pic.twitter.com/GBgiTiuchD
Mohan Yadav Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, 15 नीतियों को मंजूरी | News
राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने तथा रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि एवं फिल्म निर्माण संबंधी अधोसंरचना निवेश को आकर्षित करने के लिए विशेष वित्तीय अनुदान प्रदान किये जायेंगे.
2 करोड़ रुपए तक की मदद का प्रावधान
फीचर फिल्म के लिए अनुदान अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक, वेब सीरीज के लिए अनुदान अधिकतम 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक, टीवी-शो/सीरियल्स के लिए अनुदान अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक, डॉक्युमेंट्री के लिए अनुदान अधिकतम 40 लाख रुपये तक, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए अनुदान अधिकतम 1.3 मिलियन USD (INR 10 करोड़ रूपये तक) और शॉर्ट फिल्मों के लिए अधिकतम अनुदान 15 लाख रुपये तक प्रदान किया जायेगा. वित्तीय अनुदान तब दिया जायेगा जब कुल शूटिंग दिवसों में 75% शूटिंग दिवस मध्य प्रदेश में किया गया हो.
Gone are the days when the Heart of India was known solely for its heritage and wildlife. With a fresh perspective and new highlights, Madhya Pradesh is transforming into an offbeat, multi-speciality destination of first choice.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 5, 2024
Introducing thrilling activities like… pic.twitter.com/CoqTshlZVk
मोस्ट फिल्म-फ्रेंडली स्टेट का मिल चुका है अवॉर्ड
मध्य प्रदेश को 2022 में 'मोस्ट फिल्म-फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. पिछले 5 वर्षों में राज्य में 350 से अधिक फिल्म परियोजनाए सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी हैं. अब तक 10 हिंदी फीचर फिल्मे 1 तेलुगु फीचर फिल्म और 4 वेबसीरीज को लगभग 21 करोड़ रुपये की वित्तीय अनुदान सहायता दी गई है. विगत वर्षों में प्रदेश में फिल्मांकित विभिन्न फिल्म परियोजनाओं दवारा राज्य में अनुमानित रूप से 700 करोड़ रुपये व्यय गये है और एक लाख पचास हजार से अधिक अस्थायी रोजगार दिवसो का सृजन हुआ है. भूल भुलैया-3. सिक्सर, लव की अरेंज मैरेज, गुल्लक, धड़क-2, स्त्री, पंचायत, कोटा फैक्ट्री, पोन्नियिन सेल्वन, सिटीडेल (हनी बन्नी), औरों में कहा दम था, डंकी, पटना शुक्ला, तिवारी, फुकरे 3, द रेलवे मेन, सेल्फी, लापता लेडीज, युद्ध, एवं जरा हटके जरा बचके जैसी प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय फिल्म परियोजनाएं प्रदेश में फिल्मांकित हुई है.
Standing tall atop a rocky hill, the magnificent Gwalior Fort is a masterpiece of ancient architecture and a beloved backdrop for Bollywood blockbusters like Kalank, Manikarnika, Luka Chuppi, and many more.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 27, 2024
This iconic fortress, with its rich heritage and breathtaking visuals,… pic.twitter.com/CdmTSMA3tG
नई पर्यटन नीति में ये है
मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गंतव्य के रूप मे स्थापित करने के लिए पर्यटन नीति 2025 की स्वीकृति दी गई है. इसका उद्धेश्य प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाना है. साथ ही पर्यटन स्थलों में विश्व स्तरीय अधोसरंचना का निर्माण कर पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान कराना हैं. नीति के अंतर्गत्गोल्फ, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसोर्ट, क्रूज, अंर्तप्रदेशीय वायु सेवा, हेरिटेज होटल, रोप-वे, म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो आदि के निर्माण को प्रोत्साहन दिया जायेगा.
नीति अंतर्गत अल्ट्रा मेगा परियोजनाओं (निवेश 100 करोड़ रूपये से अधिक) को कलेक्टर गाइडलाइन दर पर 90 वर्षों के लिए उपलब्ध विभागीय भूमि का सीधा आवंटन किया जायेगा. राज्य में किसी भी स्थान पर पर्यटन परियोजनाओं के लिए 15% से 30% अधिकतम रुपये 90 करोड़ तक का पूंजी अनुदान प्रदाय किया जायेगा. इलेक्ट्रिक कूज को प्रोत्साहित करने के लिए 5% का अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा. दुर्गम दूरस्थ नवीन क्षेत्रों में पर्यटन परियोजनाओं की स्थापना पर 5% का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जायेगा. मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड में निवेश प्रोत्साहन सेल की स्थापना की गई है. पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से निजी निवेशकों को लैंड पार्सल मार्ग सुविधा केन्द्रों और हेरिटेज संपतियों का आवंटन किया जायेगा. वाइल्ड लाइफ रिसॉर्टस के लिए विशेष अनुदान दिया जायेगा। पर्यटन सम्भावित अविकसित नवीन क्षेत्रों में निवेश कर पर्यटन परियोजनाएं स्थापित की जाएगी. नवीन पर्यटन सम्भावना वाले क्षेत्रों का विकास कर निजी निवेश का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Rajim Kumbh Kalp Mela 2025: आस्था, संस्कृति व आध्यात्म का त्रिवेणी संगम, महाशिवरात्रि तक है राजिम कुंभ
यह भी पढ़ें : Acharya Satyendra Das Death: 34 वर्षों से रामलला के मुख्य पुजारी रहे सत्येंद्र दास के बारे में जानिए सबकुछ
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए Video