
Mohan Yadav Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में 09 जुलाई को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) हुई. यह बैठक मंत्रालय में हुई. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट के प्रमुख निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देश पर 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व के मौके पर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज में गुरुपूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा." इसके अलावा राजधानी के होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का भी फैसला हुआ. आइए जानते हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसले.
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी#MPCabinetDecisions https://t.co/Ah2homHpa0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 9, 2025
ये रहे प्रमुख फैसले
कैबिनेट की बैठक में यह तय हुआ कि दस जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रदेश के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा. दो दिवसीय आयोजन में कई कार्यक्रम किए जाएंगे. लाडली बहनों को राखी पर मोहन सरकार का तोहफा मिलेगा. 1500 रुपये की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इसमें 250 रुपये रक्षाबंधन पर अलग से सरकार देगी. वहीं सीएम प्रदेश में निवेश लाने के लिए अब विदेश यात्रा पर जाएंगे. वहां विदेशी निवेशकों से संवाद करेंगे. सीएम मोहन यादव 13 जुलाई और 19 जुलाई के बीच दुबई और स्पेन जाएंगे.
ये निर्णय भी हुए
बिजली कंपनियों में 77 हजार से ज्यादा नियमित पदों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. राजधानी के होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का भी फैसला हुआ है. इसमें लीज रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट से किए जाने पर भी निर्णय लिया गया. भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 के अनुच्छेद 1 क के तहत भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति दी गई है. इन केंद्रों के लिए पदों की स्वीकृति और आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर हुआ है.
यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: अब सड़क हादसों में मदद करने पर 'राहगीरों' को 25 हजार का इनाम, जानिए मोहन कैबिनेट के फैसले
यह भी पढ़ें : MP के इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी; सावन पर सियासत शुरू, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 26th Installment: 12 जुलाई को लाडली बहनों को राखी की सौगात; 26वीं किस्त में इतने रुपये मिलेंगे
यह भी पढ़ें : Elephant Death: अलविदा वत्सला! पन्ना टाइगर रिजर्व में देश की सबसे बुजुर्ग हथिनी की मौत, ऐसा रहा जीवन