विज्ञापन

गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने दिए मानवाधिकार आयोग को जांच के आदेश 

MP News: हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी आरोपी को सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं किया जा सकता और यह कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने दिए मानवाधिकार आयोग को जांच के आदेश 

Madhya Pradesh News: कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना को गिरफ्तार करने के बाद उसका सिर और दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर जुलूस निकालना भोपाल पुलिस को महंगा पड़ सकता है.  जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह याचिका जुबेर की पत्नी शमीम बानो ने दायर की थी. याचिका में कहा गया कि यह कार्रवाई इस्लाम धर्म और मानवाधिकारों का उल्लंघन है. अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया ने कोर्ट में दलील दी कि यह संविधान के अनुच्छेद 21, 22 और 25 के खिलाफ है.

पुलिस ने दी ये सफाई

पुलिस का कहना है कि जुबेर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद ही सिर मुंडवाया था, जबकि याचिकाकर्ता ने इसे गलत बताया. जुबेर को करीब दो महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. उस पर फायरिंग, तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं और वह छह महीने से फरार था.हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी आरोपी को सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं किया जा सकता और यह कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें 1 करोड़ 18 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, कलेक्टर को किडनैप करने वाला भी शामिल 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close