![Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए Video Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए Video](https://c.ndtvimg.com/2025-02/8akvrm5g_magh-purnima-snan_625x300_12_February_25.jpg?downsize=773:435)
Magha Purnima 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में माघी पूर्णिमा स्नान (Magh Purnima Snan) के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. लोगों की बढ़ती तादाद के कारण प्रयागराज आने वाले रास्तों पर यातायात को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार शाम तक 45 करोड़ लोग त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं. पौराणिक मान्यता है कि माघ मास पर्यंत प्रयागराज (Prayagraj) में संगम (Triveni Sangam) तट पर कल्पवास करने से सहस्त्र वर्षों के तप का फल मिलता है. परंपरा के अनुसार 12 फरवरी, माघ पूर्णिमा के दिन कल्पवास की समाप्ति हो रही है. सभी कल्पवासी विधिपूर्वक पूर्णिमा तिथि पर पवित्र संगम में स्नान कर कल्पवास का पारण करेंगे. पूजन और दान के बाद कल्पवासी अपने अस्थाई आवास त्याग कर पुनः अपने घरों की ओर लौटेंगे.
पहले देखिए श्रद्धालुओं की भीड़ का Video
#WATCH| #MahaKumbh2025 | प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/U0mD6gCp5m
अप्रत्याशित भीड़ पहुंची
'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची. माघी पूर्णिमा' पर अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा, "आज 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है. स्नान का कार्य जारी है. भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. समस्त तैयारियां की गई हैं. ये स्नान कल पूरा दिनभर तक चलेगा."
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: 'माघी पूर्णिमा' पर अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा, "आज 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। स्नान का कार्य जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। समस्त तैयारियां की गई हैं...ये स्नान कल पूरा दिनभर… https://t.co/Ixp9d4OFbR pic.twitter.com/DVMtLxl2gZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
ऐसा है अरैल घाट का नजारा
#WATCH प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अरैल घाट पहुंची।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/3g08taJquH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त Magha Purnima Shubh Muhurt
पंचांग के मुताबिक इस बार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी 2025 को शाम 6 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी और 12 फरवरी 2025 को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. इस साल माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन चंद्रोदय का समय शाम 6 बजकर 32 मिनट पर है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा करने का विशेष विधान है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और दान करने से व्यक्ति को जीवन के समस्त पापों से छुटकारा मिलता है.
Mahakumbh 2025: ₹79000 की ऑनलाइन ठगी, कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर अतिरिक्त महाधिवक्ता बने शिकार
सीएम योगी सुबह से कर रहे हैं निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'माघी पूर्णिमा स्नान' की निगरानी सुबह से ही कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा है कि पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है.
#WATCH प्रयागराज (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'माघी पूर्णिमा स्नान' की निगरानी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/GMbdIqV1Uw
ऐसी है प्रशासन की तैयारी
प्रयागराज महाकुंभ के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पहुंच रहा है. शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थायी बस स्टेशनों में रोडवेज का बसों का बेड़ा तैयार है. वहींं, इन अस्थायी बस स्टेशनों से महाकुंभ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें मौजूद हैं. रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध है. बस स्टेशन में भीड़ न होने पाए, इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. परिवहन राज्य मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आगे आने वाले दिनों में सभी अमृत स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या ना हो.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है. इसके तहत 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने का काम करेंगी. इसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस की विशेष रूप से तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें : Magha Purnima: प्रयागराज में माघ पूर्णिमा संगम स्नान के साथ पूरा होगा महाकुंभ का कल्पवास, जानिए इसका महत्व
यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600