
Marriage Proposals: ग्वालियर जिले में एक ऐसा गांव है, जहां सड़क जैसी मूलभूत चीज नहीं होने के चलते युवाओं की शादी नहीं हो रही है. गांव के युवाओं को कोई भी पिता अपनी लड़की शादी करने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि गांव के करीब 4 दर्जन युवा शादी का प्रस्ताव नहीं मिलने से 40 की उम्र पार कर बुढ़ापे की दहलीज पर कदम रख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट
गांव में हैं 150 परिवार, जहां 40 की उम्र पार कर चुके हैं 45 युवा
मामला जिले के भितरवार इलाके के नयागांव का है, जहां एप्रोच सड़क नहीं होने से युवाओं की शादी नहीं हो रही है. करीब 1300 की आबादी वाले गांव में करीब 150 परिवार रहते हैं, जहां 45 युवा अविवाहित बैठे हैं. बड़ी बात है कि शादी का प्रस्ताव नहीं मिलने से 45 युवा चालीस की उम्र पार कर चुके हैं.
चुनावों के दौरान मतदान का बहिष्कार भी कर चुके हैं ग्रामीण
गौरतलब है नयागांव में एप्रोच रोड नहीं के चलते कई बार नेताओं को ग्रामीणों के गुस्सा का सामना करना पड़ा है, लेकिन नेताओं ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है. यही कारण है कि ग्रामीणों ने हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार भी किया, लेकिन फिर भी गांव में न सड़क बन सका है और न पुलिया का निर्माण हो सका है.
ये भी पढ़ें-Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल
ये भी पढ़ें-मां ने ही की थी अपने ढाई साल के बच्चे की हत्या, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!
बरसात में पानी के गड्ढों से भर जाता है गांव का मुख्य रास्ता
ग्रामीणों के अनुसार, गांव से भितरवार जाने के दो रास्ते हैं, लेकिन दोनों ही रास्ते किसी काम के नहीं हैं. मुख्य रास्ता कच्चा है और बरसात के दिनों में अक्सर पानी के गड्ढों से भरा होता है. उन्हो्ंने बताया कि कुछ साल पहले सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम किठौन्दा होते हुए भितरवार तक सड़क बनवाई थी, लेकिन यह एक लंबा रास्ता है.
बारिश के 3 महीने के लिए शहर से टूट जाता है गांव का संपर्क
ग्रामीण बताते हैं कि बारिश के दिनों में नयागांव को जाने वाले दोनों रास्ते बंद हो जाते हैं. ग्रामीण हरिओम कुशवाह कहते हैं कि बारिश के मौसम में 3 महीने के लिए हमारा शहर से संपर्क टूट जाता है. गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.। समय पर इलाज नहीं मिलने से कईयों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Panchayat Politics: जिसके खिलाफ लेकर आए थे अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग के बाद फिर वही चुन लिया गया सरपंच
घर-घर में लड़के कुंआरे बैठे हैं, शादी के रिश्ते ही नहीं आ रहे
रिपोर्ट के मुताबिक नयागांव में एप्रोच रोड की समस्या नई नहीं है, लेकिन उसके निराकरण के लिए ग्रामीण लंबे अर्से से सिर्फ इंतजार ही मिला है. अपनी समस्या के निराकरण को लेकर ग्रामीणों ने रास्ते में भरे पानी में ही खड़े होकर जल सत्याग्रह तक कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला. सड़क युवाओं की शादी तक नहीं दे रहे हैं, जिससे घर-घर में कुंआरे बैठे हैं.