
Devrani-Jethani Run Away: ग्वालियर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब एक ही परिवार को दो बहुएं मसलन देवरानी और जेठानी अपने-अपने प्रेमियों के साथ एक साथ घर से नकदी और ज़ेवरात लेकर फरार हो गईं. जेठानी-देवरानी पिछले महीने जून में अपने-अपने प्रेमियों संग फरार हुई है. बता दें, दोनों जेठानी-देवरानी के पति मजदूरी करते हैं.
ये भी पढ़ें-Dangerous Schooling: दिल और दिमाग की नहीं, शिक्षा के लिए छात्रों को यहां लगानी पड़ती है जान की बाजी!
दोनों देवरानी-जेठानी गत 28 जून को घर से अचानक लापता हो गईं
मामला डबरा के वार्ड क्रमांक 4 खेरी मोहल्ले का है. बताया जाता है दोनों देवरानी-जेठानी गत 28 जून से घर से लापता हुईं. जेठानी के पति संतोष कुशवाहा ने बताया कि वो दोनों भाई मजदूरी करने जाते थे और कब उनकी पत्नियों का प्रेम प्रसंग हो गया, उन्हें नहीं पता चला. हालांकि उनके बेटों ने जरूर उनकी पत्नी और बहू को दो युवकों से बात करते हुए देखा था.
पति ने बताया, बेटों को मां के प्रेम प्रंसग के बारे में सब पता था
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित संतोष कुशवाहा ने बताया को उनके बेटों को सब कुछ जानता था, लेकिन इसलिए कुछ नहीं बताया, क्योंकि उसकी मां ने उसे मारने की धमकी दी थी. जब 28 जून को संतोष की पत्नी छोटे भाई की पत्नी घर से अचानक गायब हुई गई तो तब बेटे ने मां के प्रेम प्रसंग के बारे में पिता को बता पाया.
ये भी पढ़ें-Passenger Bus Swept Away: उफनते नाले में बही पुलिया पार कर रही यात्री बस, आफत में आ गई दो दर्जन यात्रियों की जान
ये भी पढ़ें-Land Theft: यहां किसान के पैरों तले सरक गई 3 एकड़ ज़मीन, बोला, नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा
देवरानी नकदी और जेवर के साथ छोटे बच्चे को भी साथ लेकर गई
संतोष ने बताया कि वो और उसका भाई भूपेंद्र कुशवाहा दोनों सुबह से ही मजदूरी करने चले जाते थे और शाम को घर आते थे. इसी बीच छोटू कुशवाहा उनके घर पर आता था, वहीं देवरानी-जेठानी भगा कर लेकर गया है. उसने बताया कि देवरानी घर पर रखे जेवर और नकदी के साथ अपने एक छोटे बच्चों को भी साथ लेकर गई है.
पतियों की शिकायत पर फरार देवरानी-जेठानी का केस दर्ज किया
पूरे मामले में डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि फरियादी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और महिला किन हालातों में घर से गायब हुई हैं इसकी विवेचना भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही महिलाओं को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Free Bicycles: सीएम मोहन आज छात्रों को सौंपेंगे निःशुल्क साइकिल की चाबियां, जानिए किसे-किसे मिलेगा सौगात