
Free Bicycles Scheme: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने क्लास-6 और क्लास-9 में प्रवेश करने वाले प्रदेश के 15 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त साइकिल वितरण करने का ऐलान किया था. आज यानी 10 जुलाई को प्रदेश के सभी स्कूलों में निःशुल्क साइकिल छात्रों को वितरित की जाएगी. सीएम मोहन ने खुद इसकी जानकारी लोगों को सोशल मीडिया पर दी थी.
ये भी पढ़ें-Bicycle Theft: प्रिंसिपल ने चुरा लीं छात्रों को बांटने के लिए आई 23 साइकिलें, छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया
सीएम ने साझा की थी मुफ्त साइकिल वितरण की तारीख
सीएम डा. मोहन ने मुफ्त साइकिल वितरण योजना को शिक्षा सुधारों का हिस्सा बताया है. सीएम के मुताबिक यह कदम मध्य प्रदेश में शिक्षा को सुलभ, समावेशी और गतिशील बनाने के लिए उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन मुफ्त साइकिल वितरण की तारीख अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था.
10 जुलाई को प्रदेश में 15 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की जाएंगी... pic.twitter.com/8C5IsWhsjl
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 5, 2025
सीएम ने लैपटॉप के लिए 25-25 हजार किए थे ट्रांसफर
गौरतलब है अभी हाल में सीएम मोहन यादव ने 94234 मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए है. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि स्कूली छात्रों को स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए 10 जुलाई को 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-स्कूलों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, स्कूल को भरना पड़ा 50 हजार का जुर्माना
साल 2004-05 में हुई थी योजना की शुरुआत
निःशुल्क साइकिल योजना की शुरुआत साल 2004-05 में हुई थी. योजना का लाभ 6ठी और 9वीं क्लास में प्नवेश लेने के वक्त एक ही बार मिलता है. बड़ी बात यह है कि योजना किसी वर्ग तक सीमित नहीं है. इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है. योजना से ग्रामीण और दूरदराज वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी, जिससे उनका स्कूल नहीं छूटेगा..
क्या है यह योजना?
निःशुल्क साइकिल योजना के पात्र सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने वाले 6वीं और 9वीं क्लास के उन छात्र-छात्राएं होंगी,जिनके गांव में सरकारी स्कूल नहीं है और उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार मिल सकता है. अगर कोई 6वीं या 9वीं क्लास में फेल हो जाता है या दोबारा एडमिशन पर इसका लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Unmarried At 40: शादी के इंतजार में 40 पार कर गए 45 युवा, इसलिए गांव के 150 परिवारों के बेटों को नहीं मिल रही दुल्हन!
ये भी पढ़ें-House Under PMAY: स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला PM आवास स्कीम का घर, दर-दर भटकने को मजूबर हुई विधवा
क्या हैं पात्रता के नियम?
इस योजना के तहत केवल उन्हें भी मुफ्त साइकिल दी जाती है, जिनका स्कूल 2 किमी या उससे ज्यादा दूर है. ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास की छात्राएं भी इससे लाभान्वित होंगी, जिनका स्कूल 2 किमी या उससे ज्यादा दूर है. हालांकि मुफ्त साइकिल हॉस्टल को दी जाएंगी, जिनका उपयोग छात्राएं कर सकेंगी, लेकिन हॉस्टल छोड़ने पर साइकिल जमा करानी होगी.
कैसे मिलेगी मुफ्त साइकिल?
मुफ्त साइकिल के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या मुख्य शिक्षक बच्चों की वेरिफिकेशन पोर्टल पर करेंगे. इसके बाद विकास खंड ऑफिस से बच्चों को साइकिल मिल जाएगी. इसके बाद छात्रों या उनके माता-पिता के बैंक अकाउंट में 2400 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे या एक वाउचर कोड भी छात्रों को मिल सकता है, जिसे दिखाकर वे साइकिल खरीद सकते हैं.