
Student Bicycle Distribution Scheme: मध्य प्रदेश सरकार एक योजना के तहत छात्रों को साइकिलें मुफ्त बांटती है, लेकिन सिंगरौली जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल छात्रों को बांटने के लिए आई साइकिलों को चुरा लिया. प्रिंसिपल साइकिलें बेचने की फिराक में था, लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी हुईं 23 साइकिल भी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें-Unmarried At 40: शादी के इंतजार में 40 पार कर गए 45 युवा, इसलिए गांव के 150 परिवारों के बेटों को नहीं मिल रही दुल्हन!
3 माह पहले ही प्राचार्य ने छात्रों को बांटने के लिए आईं 23 साइकिलें चुरा ली थी
मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाई स्कूल खटाई का है, जहां तैनात प्राचार्य जयकांत चौधरी ने तीन माह पहले छात्रों को बांटने के लिए स्कूल में आईं 23 साइकिलें चुरा ली थीं और उसे खैरा गांव के एक व्यक्ति के घर छिपा दिया. प्रिंसिपल उन साइकिलों को बेचने ही वाला था. पुलिस को भनक लग गई और चोरी गई सभी 23 साइकिलों को बरामद कर लिया.
प्रिंसिपल द्वारा साइकिल चुराने की खबर फैली तो विभाग में भी हड़कंप मच गया
रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंसिपल द्वारा साइकिल चोरी की खबर फैली तो शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है, हालांकि साइकिल चोरी का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके है, लेकिन अभी तक ऐसे अपराधों और अपराधियों के खिलाफ कोई माकूल कार्रवाई नही हुई है.
ये भी पढ़ें-स्कूलों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, स्कूल को भरना पड़ा 50 हजार का जुर्माना
चोरी की साइकिल बरामद होने के बाद पुलिस ने शुरू की प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई
स्कूल प्रिंसिपल द्वारा साइकिल चोरी का मामला सामने आने पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि साइकिलें गैर कानूनी तौर से बेचने की नीयत से रखी गई थी, प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी. उधर, पुलिस ने चोरी हुई 23 साइकिल बरामद होने के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.